बाल दिवस भारत 2019:  Children's Day के मौके पर देखें विराट कोहली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और अन्य भारतीय क्रिकेटरों की बचपन की तस्वीरें
विराट कोहली और राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Facebook)

Children’s Day 2019: देश में प्रतिवर्ष 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बाल दिवस मनाया जाता है. जवाहरलाल नेहरू का जन्म आज ही के दिन 14 नवंबर 1889 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में हुआ था. जवाहरलाल नेहरू के पिता का नाम मोतीलाल नेहरू (Motilal Nehru) था. मोतीलाल नेहरू एक धनी बैरिस्टर थे, वहीं उनकी मां का नाम स्वरूपरानी थुस्सू (Swarup Rani Nehru) था जो लाहौर में बसे एक सुपरिचित कश्मीरी ब्राह्मण परिवार से थीं. जवाहरलाल नेहरू के बारे में माना जाता है कि वह कश्मीरी पण्डित थे इसलिए उन्हें उनके मूल की वजह से पण्डित नेहरू भी बुलाया जाता था. जवाहरलाल नेहरू को छोटे बच्चे बहुत पसंद थे. उनका मानना था कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे. हम उनका किस तरह पालन पोषण करते हैं यह देश के भविष्य के बारे में बताता है.

भारत में बाल दिवस एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है. इस अवसर पर देश के कई स्कूलों में खास प्रोग्राम किए जाते हैं. बात करें क्रिकेट जगत की तो टीम इंडिया के कुछ महान खिलाड़ियों के बचपन की खास तस्वीरें यहां हैं- यह भी पढ़ें- Jawaharlal Nehru Death Anniversary 2019: लाल किले पर तिरंगा फहराने वाले पहले शख्स थे पंडित जवाहर लाल नेहरू, जानें उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से

सचिन तेंदुलकर-

सचिन तेंदुलकर की एक दूसरी तस्वीर-

विराट कोहली-

विराट कोहली की दूसरी तस्वीर-

राहुल द्रविड़-

रोहित शर्मा-

 

View this post on Instagram

 

#MyRealHero #FathersDay

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

जसप्रीत बुमराह-

हार्दिक पांड्या-

रवींद्र जडेजा-

एमएस धोनी-

बता दें कि ये भारतीय खिलाड़ी हमेशा बच्चों के मार्गदर्शक रहे हैं. बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग भी इन्हें काफी पसंद करते हैं. ऐसे में सबके अंदर ऐसी जिज्ञासा रहती है की हमारे स्टार खिलाड़ी बचपन में कैसे दीखते थे.