मम्मा बत्तख के साथ जाते समय नाले में गिर गए बच्चे, Viral Video में देखें कैसे बची नन्हे बत्तखों की जान
इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मां बत्तख के साथ जा रहे बच्चे नाले में गिर जाते हैं, जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस वाले नाले से बत्तख के बच्चों को निकालकर उन्हें जीवनदान देते हैं.
Viral Video: छोटे बच्चे चाहे इंसान के हो या फिर जानवर के, वो अक्सर अपनी मां (Mother) के मार्गदर्शन पर चलते हैं. इंसानों के बच्चे जहां अपनी मां का हाथ पकड़कर कहीं भी जाते हैं तो वहीं जानवरों या पक्षियों के बच्चे अपनी मां के पीछे-पीछे चलते हैं. वैसे तो मां अपने बच्चों की सुरक्षा का पूरी तरह से ख्याल रखती है, बावजूद इसके कई बार कुछ अनहोनी हो जाती है. हालांकि कुछ लोग ऐसे मुश्किल हालात में मसीहा बनकर उनकी मदद भी करते हैं. इस बीच इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां बत्तख (Duck) के साथ जा रहे बच्चे नाले में गिर जाते हैं, जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस वाले नाले से बत्तख के बच्चों (Baby Ducks) को निकालकर उन्हें जीवनदान देते हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मानवता पर दोबारा विश्वास हो गया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 13 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: तेज रफ्तार में दौड़कर बत्तख ने पीछे से किया शख्स पर हमला, पल भर में कर दी उसकी हालत खराब
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मां के साथ चलते समय कुछ नन्हे बत्तख नाले में गिर जाते हैं, जबकि एक बच्चा अपनी मां के साथ नजर आता है. बच्चों के नाले में गिर जाने पर मां बत्तख परेशान हो जाती है. ऐसे में कुछ पुलिसवाले मौके पर पहुंचते हैं और नाले के ऊपर लगी जाली हो हटाकर एक-एक कर नन्हे बत्तखों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाते हैं. रेस्क्यू करने के बाद नन्हे बत्तखों को न सिर्फ उनकी मां के पास छोड़ते हैं, बल्कि पूरी बत्तख फैमिली को सुरक्षित नदी के पास भी पहुंचाते हैं.