Viral Video: चिड़ियाघर में गोरिल्ला के बाड़े में गिरा बच्चा, इसके बाद जो हुआ... रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल
एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा गलती से गोरिल्ला के बाड़े में गिर जाता है. बच्चे को अपने पास देखकर गोरिल्ला उसे पानी में इस तरह से खींचता है, जैसे वो कोई करतब दिखा रहा हो. घटना अमेरिका के एक चिड़िया घर की बताई जा रही है.
Viral Video: वैसे तो लोग चिड़ियाघर (Zoo) में जंगल के खूंखार जानवरों (Wild Animals) को करीब से देखने के लिए जाते हैं, लेकिन चिड़ियाघर में एक छोटी सी गलती के कारण कोई जानवरों का शिकार भी बन सकता है. इस तरह के हैरान करने वाले कई मामले भी सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा गलती से गोरिल्ला (Gorilla) के बाड़े में गिर जाता है. बच्चे को अपने पास देखकर गोरिल्ला उसे पानी में इस तरह से खींचता है, जैसे वो कोई करतब दिखा रहा हो. घटना अमेरिका के एक चिड़ियाघर की बताई जा रही है, जहां बच्चे को गोरिल्ले ने पकड़ लिया और उसे खींचकर पानी में घसीटने लगा. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में बच्चा करीब 10 फीट गहरी खाई में गिर गया था.
फेसबुक पर शेयर किए गया यह वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. बताया जाता है कि अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में साल 2016 में एक चार साल के बच्चे के बाड़े में गिरने के बाद चिड़ियाघर के अधिकारियों ने गोरिल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह भी पढ़ें: इंसान ही नहीं जानवरों पर भी चढ़ा ‘पुष्पा’ का बुखार, गोरिल्ला ने किया ‘श्रीवल्ली’ गाने पर जबरदस्त डांस (Watch Viral Video)
आप यहां क्लिक करके यह वीडियो देख सकते हैं.
देखें वीडियो-
चिड़ियाघर के अधिकारियों की मानें तो उन्हें गोरिल्ला को गोली मारनी पड़ी, क्योंकि इससे बच्चे की जान को खतरा हो सकता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 साल के गोरिल्ला हरामबे को साल 2014 में चिड़ियाघर में लाया गया था. इस घटना के बाद से सिनसिनाटी चिड़ियाघर ने अपने गोरिल्ला प्रदर्शनी को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा जब गोरिल्ला के बाड़े में गिरता है तो गोरिल्ला उसे पानी में खींचकर ले जाता है और कहीं छुप जाता है.