33 वर्षों से सिर्फ चाय के सहारे जिंदा है ये महिला, चाय वाली चाची के नाम से बुलाते हैं लोग

चाय पीना हर किसी को पसंद है तो किसी को नहीं है. लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो अपने दिन की शुरुवात चाय पीकर ही करते हैं. घर, दफ्तर, मॉल, सड़क के किनारे बने टपरी पर अक्सर आपको लोग चाय की चुस्की लेते नजर आ ही जाएंगे. लेकिन चाय भी एक कप या दिन में दो कप ही पिए तो अच्छा है. लेकिन अगर कोई चाय को ही अपना सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात डिनर बना ले तो क्या कहेंगे. यकीन नहीं हो रहा है ना. लेकिन यह सच है. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रहने वाली 44 साल की पल्लवी देवी सिर्फ चाय पीकर पिछले 33 वर्षों से जिंदा है.

33 साल से चाय पीकर जिंदा है महिला (Photo Credit : Youtube)

कोरिया:- चाय पीना हर किसी को पसंद है तो किसी को नहीं है. लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो अपने दिन की शुरुवात चाय पीकर ही करते हैं. घर, दफ्तर, मॉल, सड़क के किनारे बने टपरी पर अक्सर आपको लोग चाय की चुस्की लेते नजर आ ही जाएंगे. लेकिन चाय भी एक कप या दिन में दो कप ही पिए तो अच्छा है. लेकिन अगर कोई चाय को ही अपना सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात डिनर बना ले तो क्या कहेंगे. यकीन नहीं हो रहा है ना. लेकिन यह सच है. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रहने वाली 44 साल की पल्लवी देवी सिर्फ चाय पीकर पिछले 33 वर्षों से जिंदा है.

इन 33 सालों में उन्होंने कुछ भी नहीं खाया है. सिर्फ चाय पीकर जिंदा है. आपको जानकार हैरानी होगी कि चाय पीने से उनके शरीर पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ा है. बैकुंठपुर (Baikunthpur) में एक बहुत हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बदरियां गांव की रहने वाली पल्ली देवी (Palli Devi) पिछले 33 सालों से सिर्फ चाय पीकर जिंदा हैं. यह महिला चाय पीकर सिर्फ जिंदा ही नहीं बल्कि पूरी तरह से स्वस्थ है. इस महिला की अनोखी शारीरिक विशेषता को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं. Karnataka: शादी समारोह में युवक पहुंचा मेहमान बनकर, लेकिन बन गया दूल्हा!

पल्लवी के परिवार वालों का कहना है पल्लवी जब छठी कक्षा में थी. तब से उन्होंने अन्न छोड़ दिया. शुरुवात में थोड़ा बहुत बिस्किट वैगरह खाती थी. लेकिन फिर धीरे धीरे वो भी छोड़ दिया. अब 33 साल हो गए हैं पल्लवी सिर्फ चाय पीकर रहती हैं. कोरिया जिले से 15 किलोमीटर दूर बरदिया गांव में यह महिला अपने पिता के साथ रहती है. पूरे गांव में पल्ली देवी चाय वाली चाची के नाम से मशहूर हैं.

Share Now

\