चेतन भगत ने किताब बेचने वाले से खरीदी अपनी ही नॉवेल, वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में चेतन भगत ने ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में चेतन को अपनी गाड़ी में बैठे हुए देखा जा सकता है और वह रास्ते पर एक लड़के से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वह उस लड़के से अपनी ही एक किताब खरीदते हैं. दिलचस्प बात ये है कि उस लड़के को नहीं पता था कि वह चेतन भगत को उन्हीं की किताब बेंच रहा है.
लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) अक्सर सोशल मीडिया (Social media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैन्स के लिए मोटिवेशनल वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में चेतन को अपनी गाड़ी में बैठे हुए देखा जा सकता है और वह रास्ते पर एक लड़के से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वह उस लड़के से अपनी ही एक किताब खरीदते हैं. दिलचस्प बात ये है कि उस लड़के को नहीं पता था कि वह चेतन भगत को उन्हीं की किताब बेंच रहा है.
चेतन भगत ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा कि, "इस लड़के ने मुझे मेरी किताब ही बेंच दी. मेरे बारे में जानने के बाद उसका रिएक्शन बहुत स्वीट था. मैं पायरेसी का समर्थन नहीं करता हूं लेकिन मैं जानता हूं कि लोग उससे अपनी जिंदगी चला रहे हैं. मेरा मानना है कि उनको ओरिजिनल किताबे बेंचनी चाहिए. कई लोग ऐसा करते हैं." एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
आपको बता दें कि चेतन भगत ने 'फाइव पॉइंट समवन', '2 स्टेट्स', 'वन नाइट ऐट अ कॉल सेंटर' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी कई नॉवेल्स लिखी हैं. उनकी किताबें युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है. चेतन भगत द्वारा लिखी गई कहानियों पर फ़िल्में भी बन चुकी है. इस सूची में 'हेलो', 'हाफ गर्लफ्रेंड' और '2 स्टेट्स' जैसी फिल्मों का नाम शुमार है.