#MeToo: चेतन भगत को इरा त्रिवेदी ने भेजा लीगल नोटिस, ईमेल के स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया 'Miss You,Kiss You' का पूरा सच
चेतन भगत (Photo Credits: Facebook)

हाल ही में इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि चेतन भगत ने उन्हें एक रूम में बुलाकर किस करने का प्रयत्न किया था. इसके बाद चेतन भगत ने इरा के साथ हुई चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. उनका कहना था कि इरा ने ही उन्हें 'मिस यू, किस यू' जैसे मैसेज भेजे थे. अब इरा ने चेतन भगत के साथ मेल पर हुई बातचीत को पूरी तरह सार्वजनिक कर दिया है. इरा ने जो स्क्रीनशॉट द क्विंट के साथ शेयर किए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि चेतन भगत 'मिस यू' का जवाब शुक्रिया लिखकर देते हैं और 'किस यू' के जवाब में लिखते हैं कि क्या यह सिर्फ फिगर ऑफ स्पीच है या फिर यहां पर कुछ बदल रहा है.

इसके बाद दोनों के बीच कुछ और बात होने लगती है.चैट के अंत में चेतन इरा से दोबारा पूछते हैं कि उस किस वाले सवाल का क्या हुआ. अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि इरा ने चेतन भगत को लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने चेतन भगत पर छेड़खानी, उत्पीड़न और साइबर बुलिंग का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें:-  #MeToo की कहानियां सुनकर आगबबुला हो जाती हैं रवीना टंडन, दिया ये बयान

 

बता दें कि मी टू अभियान के चलते कई मशहूर सितारों पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं. इस सूची में अनु मलिक, कैलाश खेर, नाना पाटेकर जैसे कई नाम शुमार हैं.