चेन्नई: जबड़े में थी सूजन, सर्जरी हुई तो 7 साल के बच्चे के मुंह से डॉक्टरों ने निकाले 526 दांत, देखें तस्वीरें

चेन्नई के सविता डेंटल कॉलेज और अस्पताल में की गई एक दुर्लभ सर्जरी में डॉक्टरों ने सात साल के एक बच्चे के मुंह से 526 दांत निकाले हैं. चिकित्सकों ने इसकी जानकारी दी. 'कम्पाउंड कम्पॉजिट ओनडोन्टओम' के एक दुर्लभ मामले से पीड़ित इस बच्चे को उसके दाहिने जबड़े में सूजन के साथ अस्पताल में लाया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

चेन्नई (Chennai) के सविता डेंटल कॉलेज और अस्पताल (Saveetha Dental College and Hospital) में की गई एक दुर्लभ सर्जरी में डॉक्टरों ने सात साल के एक बच्चे के मुंह से 526 दांत (526 Teeth) निकाले हैं. चिकित्सकों ने इसकी जानकारी दी. 'कम्पाउंड कम्पॉजिट ओनडोन्टओम' (Compound Composite Ondontome) के एक दुर्लभ मामले से पीड़ित इस बच्चे को उसके दाहिने जबड़े में सूजन के साथ अस्पताल में लाया गया. अस्पताल में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्राध्यापक पी.सेंथिलनाथन ने बुधवार को कहा, "बच्चे के माता-पिता ने इस सूजन को सबसे पहले तब देखा जब वह तीन साल का था, लेकिन चूंकि यह सूजन तब उतनी ज्यादा नहीं थी इसलिए उन्होंने इस पर उतना ध्यान नहीं दिया और बच्चे ने भी इस बारे में पूछताछ करने पर ज्यादा कुछ नहीं बताया."

उन्होंने आगे कहा, "बाद में सूजन बढ़ने पर माता-पिता अपने बच्चे को अस्पताल में लेकर आए." उन्होंने यह भी बताया कि लड़के के निचले दाहिने जबड़े के एक्स-रे और सीटी-स्कैन में कई सारे छोटे-छोटे अल्पविकसित दांत दिखाई दिए जिसके बाद चिकित्सकों ने सर्जरी करने का निश्चय किया. सेंथिलनाथन ने कहा, "हमने ऑपरेशन कर लड़के के मुंह से छोटे, मध्यम और बड़े आकार के कुल 526 दांत निकाले." यह भी पढ़ें- नशे में धुत शराबी ने दांत से काटकर सांप के लिए टुकड़े-टुकड़े, अस्पताल में भर्ती- हालत गंभीर

जबड़े से इन छोटे-छोटे दांतों को निकालने में चिकित्सकों को पांच घंटे का वक्त लगा. ओरल और मैक्सिलोफेशियल पैथलॉजी विभाग की प्रमुख और प्राध्यापक प्रतिभा रमणी ने कहा, "सर्जरी के तीन दिन बाद लड़का अभी सामान्य है." चिकित्सकों के मुताबिक, यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है जिसमें किसी व्यक्ति के मुंह से इतने सारे छोटे-छोटे दांत निकाले गए हैं.

Share Now

\