Viral Video: बत्तख का शिकार करने की फिराक में था चीता, तभी मगरमच्छ ने जबरदस्त अटैक करके किया शिकारी का काम तमाम

चीता तेज रफ्तार में अपने शिकार पर अटैक करके उसका काम तमाम करने के लिए जाना जाता है तो वहीं पानी में रहने वाला मगरमच्छ शिकार करने के अपने खतरनाक अंदाज के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चीता बत्तख का शिकार करने की कोशिश करता है, लेकिन इससे पहले मगरमच्छ चीता पर जबरदस्त अटैक करके उसका काम तमाम कर देता है.

चीता पर मगरमच्छ ने किया हमला (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: चीता (Cheetah) अगर जंगल का शातिर शिकारी है तो मगरमच्छ (Crocodile) पानी में रहने वाला खतरनाक शिकार है. ये दोनों ही शिकारी अगर किसी पर हमला कर दें तो उस शिकार का बचना लगभग नामुमकिन होता है. चीता तेज रफ्तार में अपने शिकार पर अटैक करके उसका काम तमाम करने के लिए जाना जाता है तो वहीं पानी में रहने वाला मगरमच्छ शिकार करने के अपने खतरनाक अंदाज के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक चीता बत्तख (Duck) का शिकार करने की कोशिश करता है, लेकिन इससे पहले मगरमच्छ चीता पर जबरदस्त अटैक करके उसका काम तमाम कर देता है.

इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मगरमच्छ निर्दयी होते हैं. इस वीडियो को अब तक 2.1K व्यूज मिल चुके हैं. इस पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- जंगल में कुछ भी निश्चित नहीं है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- जंगल का कानून वाकई गजब है. यह भी पढ़ें: Viral Video: चीता ने हिरण को तड़पा-तड़पा कर बनाया अपना शिकार, देखें कैसे किया जानलेवा हमला

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीता किसी झील के किनारे पानी पी रहा है. झील में एक बत्तख तैर रहा है और कई मगरमच्छ भी झील में दिखाई दे रहा है. पानी पीते समय चीता बड़ी ही चालाकी से बत्तख का शिकार करने की कोशिश करता है, लेकिन तभी मगरमच्छ चीता पर जबरदस्त अटैक करता है. मगरमच्छ के अटैक के साथ ही सारा गेम पलट जाता है. अटैक करने के बाद मगरमच्छ चीते को पानी में खींचने लगता है और उसका काम तमाम कर देता है.

Share Now

\