जंगल सफारी के दौरान शख्स की गाड़ी में घुसा चीता, उसके बाद जो हुआ… Viral Video देख हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर एक चीता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल, जंगल सफारी के दौरान एक शख्स की गाड़ी में चीता पहुंच जाता है, जिसे देखकर घबराने के बजाय गाड़ी के भीतर मौजूद शख्स बिना हिले शांति से वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है.

शख्स की गाड़ी में घुसा चीता (Photo Credits: @TansuYegen/instagram)

Cheetah Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) को बेहद करीब से देखने की इच्छा रखने वाले वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) अक्सर जंगल सफारी (Jungle Safari) का विकल्प चुनते हैं. हालांकि कई बार जंगल सफारी के दौरान जंगली जानवर बेहद करीब आ जाते हैं और पर्यटकों पर हमलावर हो जाते हैं. कई बार जानवर पर्यटकों की गाड़ी में भी घुस जाते हैं, इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक चीता (Cheetah) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल, जंगल सफारी के दौरान एक शख्स की गाड़ी में चीता पहुंच जाता है, जिसे देखकर घबराने के बजाय गाड़ी के भीतर मौजूद शख्स बिना हिले शांति से वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है.

इस हैरान करने वाले वीडियो को ट्विटर पर @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ लिखे गए कैप्शन के अनुसार, जंगल सफारी के दौरान एक शख्स क गाड़ी में चीता घुस आया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2.6m व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- चीता इंसानों पर हमला नहीं करते, जबकि अन्य यूजर ने लिखा है- वीडियो देखकर ही मेरी हालत पतली हो गई है. यह भी पढ़ें: White Snake! फ्लोरिडा में पकड़ा गया विशालकाय सफेद सांफ, देखें अल्बिनो बोआ कंस्ट्रिक्टर की तस्वीर (See Pic)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहा होता है, तभी अचानक से एक चीता कूदकर उसकी गाड़ी में चढ़ जाता है. हालांकि हैरानी का बात तो यह है कि शख्स बेखौफ होकर गाड़ी में बैठा रहता है और चीते का वीडियो बनाने लगता है. गाड़ी में घुसने के बाद चीता अंदर की चीजों को घूरता है, यहां-वहां देखता है और शख्स को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.

Share Now

\