चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है, लेकिन इस पर नियंत्रण पाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) भी जोरों पर है. ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होकर वैक्सीन लगवाएं, इसलिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है. कहीं-कहीं वैक्सीन लेने के लिए लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें कुछ न कुछ उपहार भी दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक शख्स ने भी लोगों को टीकाकरण (Vaccination) के प्रति प्रेरित करने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है, जिसके लिए उसकी जमकर सराहना की जा रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, चंडीगढ़ में एक छोले भटूरे विक्रेता द्वारा जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, उन्हें मुफ्त में छोले भटूरे खिलाए जा रहे हैं. छोले भटूरे विक्रेता संजय राणा ने बताया कि हमने बोर्ड पर लिखा है- वैक्सीन लगवाकर आएं, छोले भटूरे की 1 प्लेट फ्री में खाएं. शख्स का कहना है कि रोज 25-30 ऐसे लोग आ ही जाते हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19: वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने का नायाब तरीका, राजकोट में वैक्सीन लेने पर दिए जा रहे हैं गोल्ड नोज पिन और हैंड ब्लैंडर
देखें तस्वीरें-
चंडीगढ़ में एक छोले भटूरे विक्रेता द्वारा जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, उन्हें मुफ्त में छोले भटूरे खिलाए जा रहे हैं।
छोले भटूरे विक्रेता संजय राणा ने बताया, "हमने बोर्ड पर लिखा है, वैक्सीन लगवाकर आओ, छोले भटूरे की 1 प्लेट फ्री में खाएं। रोज़ 25-30 ऐसे लोग आ ही जाते हैं।" pic.twitter.com/3tP7lzyIMH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2021
गौरतलब है कि संजय राणा पिछले एक महीने से इस कार्य में जुटे हुए हैं. कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की खातिर उनके इस कदम की सराहना की जा रही है. उनके पास रोजाना 20-25 ग्राहक वैक्सीन लगवाकर आते हैं और वो उन्हें खुशी से मुफ्त में छोले भटूरे खिलाते हैं. संजय राणा के बारे में जानने के बाद लोग उनकी इस पहल की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.