अब तक आपने हिरण को शेर का शिकार होते हुए देखा होगा. लेकिन कभी किसी हिरन से डरकर शेरो को दूम दबाकर भागते हुए शायद ही सुना होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ शेर जंगल में सड़क किनारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान सड़क की दूसरी ओर से एक हिरण तेज रफ्तार से आता हुआ दिखाई देता है. हिरण की रफ़्तार से सभी शेर दूम दबाकर भाग जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हो रहे जंगली जानवर के इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. वहीं अगर वीडियो जंगल के राजा से जुड़ा हो तो दिलचस्पी बढ़ जाती है. इस वीडियो को देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे.शेर की शक्ति को कोई चुनौती नहीं दे सकता है, लेकिन कई बार कुछ अलग देखने का मिलता है. इस वीडियो में एक हिरण ने अपनी काबिलियत के दम पर शेरों को चकमा दे दिया. यह भी पढ़ें: जीप की तरफ तेजी से बढ़ रहा था हाथी, घबराने के बजाय पर्यटकों में से एक ने कहा- कुछ नहीं होगा, तुम वीडियो बनाओ (Watch Viral Video)
When arriving at the wrong time pic.twitter.com/POnsJ2kJ1T
— Life and nature (@afaf66551) February 20, 2021
वहीं इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. वीडियो में आप देख सकते है कि सड़क पर चार शेर अपनी मस्ती के साथ धीरे-धीरे सड़क पर से गुजर रहे होते हैं, लेकिन तभी दूसरी तरफ से एक हिरण आता है. हिरण की रफ्तार इतनी तेज होती है कि वो शेरों के उपर से छलांग लगाकर निकल जाता है. हिरण की स्पीड के आगे शेर को कुछ समझ नहीं आता और जंगल की ओर भागने लगते हैं, लेकिन हिरण ऊंची छलांग लगाते हुए उनके ऊपर से निकल जाता है.