VIDEO: 'परमाणु हमले से भी खतरनाक'! पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के नए देशभक्ति गाने पर लोगों ने किया ट्रोल

Chahat Fateh Ali Khan’s New Patriotic Song: पाकिस्तान के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और खुद को सिंगर कहने वाले चाहत फतेह अली खान ने हाल ही में एक नया देशभक्ति गीत 'मेरे वतन मेरे चमन' रिलीज किया है. इस गाने के आते ही इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई और यूजर्स ने अपने फनी रिएक्शन्स से सोशल मीडिया को हंसी के ठहाकों से भर दिया.

भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीज़फायर के बाद यह गाना सामने आया, लेकिन इसे सुनने के बाद लोग भावुक होने की बजाय पेट पकड़ कर हंसते रह गए.

एक यूजर ने मजाक में लिखा, "पाकिस्तान ने भारत पर एक खतरनाक हमला कर दिया है – ये किसी परमाणु हमले से भी ज़्यादा खतरनाक है. ठीक है दोस्तों, मैं सरेंडर करता हूं और सभी भारतीय सेनाओं को बिना शर्त आत्मसमर्पण का आदेश देता हूं. ये सहन से बाहर है."

रिकी केज तक बोले- "हॉरर है ये गाना"

तीन बार ग्रैमी जीत चुके इंडियन म्यूज़िशियन रिकी केज ने भी इस गाने को लेकर अपनी राय दी और इसे "हॉरर" बता डाला. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "वतन और चमन दोनों को अपग्रेड कर दिया है."

किसी ने चाहत की तुलना एलियंस से करते हुए लिखा, "एलियंस उनसे सुंदर हैं." एक मजेदार कमेंट में किसी ने लिखा, "हमारे पास भी धिनचैक पूजा और अन्नम अली हैं, जो पाकिस्तान के इस सिंगिंग हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं. हमारा Singer-400 डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट हो गया है."

मीम्स और म्यूजिकल जवाब भी आए

गाने के जवाब में लोगों ने कई फनी वीडियो और गाने पोस्ट किए, जिन्हें उन्होंने 'काउंटर अटैक' बताया. एक यूजर ने एक फीमेल सिंगर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "चियर अप अना! हमारे पास आर्मी ग्रेड टाको से भी मज़बूत डिफेंस है जो पाकिस्तानी हमलों को फुटबॉल गोलकीपर की तरह रोक सकता है."

कौन हैं चाहत फतेह अली खान? 

चाहत फतेह अली खान को पहली बार इंटरनेट पर वायरल पहचान उनके गाने 'बदो बदी' से मिली थी. उसके बाद उन्होंने करन औजला के हिट गाने 'तौबा तौबा' को भी रिक्रिएट किया था. करन ने इस पर मजाकिया अंदाज में कहा था, "अंकल ना करो प्लीज़."