क्या सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने वाली है? वित्त मंत्रालय और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया फेक न्यूज का खंडन, जानें वायरल खबर का सच

वित्त मंत्रालय ने साफ किया कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. केंद्र सरकार ने इस बात से साफ इनकार किया है. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि किसी भी केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई नहीं प्रस्ताव है.

केंद्रीय कर्मचारी (Photo Credits: IANS)

देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) की सैलरी में कटौती कर सकती है. इस बीच सोमवार को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इस तरह की किसी भी रिपोर्ट्स को फेक बताया है. वित्त मंत्रालय ने साफ किया कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. केंद्र सरकार ने इस बात से साफ इनकार किया है. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि किसी भी केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है. केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और PIB फैक्ट चेक ने भी इस तरह की खबरों को फेक बताया है.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, "केंद्र सरकार के कर्मचारियों की किसी भी श्रेणी के मौजूदा वेतन में किसी भी कटौती के लिए सरकार के विचार के तहत कोई प्रस्ताव नहीं है. मीडिया के कुछ वर्गों की रिपोर्टें झूठी हैं और जिनका कोई आधार नहीं है." यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना' के तहत सरकार दे रही है 3500 रुपये? PIB फैक्ट चेक ने बताई वायरल खबर की सच्चाई.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों की वेतन कटौती का सुझाव देने वाली रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण:

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने ट्वीट कर कहा, 'कृपया मीडिया के एक सेक्शन में प्रसारित हो रहे फेक न्यूज को नजरअंदाज करें. सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मियों के वेतन में किसी भी तरह की कटौती का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का ट्वीट-

इससे पहले, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एलटीसी/लीव एनकैशमेंट/ ओटीए/ मेडिकल जैसी सुविधाओं में कटौती का सामना करना पड़ेगा. सरकार ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया था. PIB फैक्ट चेक ने फेक न्यूज का खंडन करते हुए बताया था, सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. मीडिया रिपोर्ट गलत और निराधार है.

Share Now

\