VIDEO: टॉक्सिक जॉब छोड़ने का मनाया जश्न! ढोल बजवाकर बॉस के सामने किया डांस, वीडियो में देखें युवक का अनोखा विदाई समारोह

कई लोग अपनी नौकरी में परेशान होते हुए भी, आर्थिक कारणों, स्थिरता की चाहत, या अच्छे विकल्पों की कमी के चलते, उसे छोड़ नहीं पाते. ऐसे में पुणे के एक युवक ने अपनी 'टॉक्सिक जॉब' के आखिरी दिन कुछ ऐसा किया जिसने सबका ध्यान खींचा: उसने ढोल वाले बुलाए और अपने साथियों के साथ बॉस के सामने जमकर डांस किया!

अनिकेत नाम के इस युवक ने सेल्स एसोसिएट के रूप में तीन साल तक इस कंपनी में काम किया. उसे वेतन वृद्धि नहीं मिलने से वह निराश था. उसके इस अनोखे जश्न का वीडियो अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अनिकेत और उसके दोस्त ढोल की थाप पर नाचते दिख रहे हैं, जबकि उसका बॉस गुस्से में उन्हें "बाहर निकलो" कहता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो शेयर करने वाले अनिकेत के दोस्त ने बताया कि तीन सालों में अनिकेत को अपने बॉस से कोई सम्मान नहीं मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anish Bhagat (@anishbhagatt)

वीडियो शेयर करते हुए उसके दोस्त ने लिखा, "मुझे लगता है कि बहुत से लोग इससे जुड़ाव महसूस करेंगे. आजकल टॉक्सिक वर्क कल्चर बहुत आम है, जहाँ सम्मान की कमी और हक़ जताना आम बात है. अनिकेत अपने अगले कदम के लिए तैयार है. मुझे उम्मीद है कि यह कहानी लोगों को प्रेरित करेगी."

कुछ दिन पहले शेयर किया गया यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और उस पर ढेरों कमेंट्स आ चुके हैं.

एक यूजर ने लिखा, "पता नहीं क्यों, इस वीडियो को देखकर मुझे बहुत संतुष्टि मिली." एक अन्य ने लिखा, "इस डांस ने मुझे एक अलग ही स्तर की संतुष्टि दी." एक और यूजर ने कहा, "तुम सच में सबसे सकारात्मक और उत्साहजनक व्यक्ति हो जो मैंने अपनी जिंदगी में देखा है."