पक्षी का शिकार करने के लिए घात लगाकर बैठी थी बिल्ली, लेकिन चाहकर भी नहीं कर सकी हमला (Watch Viral Video)
बिल्ली मौसी दिखने में भी काफी क्यूट होती हैं, लेकिन ये कभी-कभी अपने से छोटे जीवों को अपना शिकार बनाने से बाज नहीं आती हैं. इसी कड़ी में बिल्ली मौसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्ली घात लगाकर एक पक्षी का शिकार करने की कोशिश करती है, लेकिन ऐसा कुछ होता है कि वो चाहकर भी पक्षी पर हमला नहीं कर पाती है.
Cat And Bird Viral Video: जंगल की दुनिया में जहां कई खतरनाक शिकारी जानवर रहते हैं, तो वहीं इंसानी बस्तियों में भी कई जानवर (Animals) पाए जाते हैं, जिन्हें पालतू जानवर (Pet Animals) माना जाता है. पालतू जानवरों में बिल्लियां (Cats) भी शामिल हैं जो इंसानों के लिए बिल्कुल भी खतरनाक नहीं होती हैं, यही वजह है कि अधिकांश लोग बिल्लियों को पालना पसंद करते हैं. बिल्ली मौसी (Cat) दिखने में भी काफी क्यूट होती हैं, लेकिन ये कभी-कभी अपने से छोटे जीवों को अपना शिकार बनाने से बाज नहीं आती हैं. इसी कड़ी में बिल्ली मौसी का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बिल्ली घात लगाकर एक पक्षी का शिकार करने की कोशिश करती है, लेकिन ऐसा कुछ होता है कि वो चाहकर भी पक्षी (Bird) पर हमला नहीं कर पाती है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Biltek Videos नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 434.5k व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद किसी ने कहा है कि बिल्ली को अभी शिकार के लिए तैयार होने में कुछ महीने का वक्त लगेगा, जबकि कई यूजर्स इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: मछलियों के साथ खेलती और प्यार जताती बिल्ली का वीडियो हुआ वायरल, उसकी क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा पक्षी बिजली के खंभे के पास दाना चुग रहा है, तभी एक बिल्ली की नजर उस पक्षी पर पड़ती है और बिल्ली उसका शिकार करने के लिए घात लगाकर बैठ जाती है. घात लगाकर बैठी बिल्ली पक्षी को छुपकर देखती है, लेकिन तभी धीरे-धीरे पक्षी ही चलकर उसके पास पहुंच जाता है. बिल्ली और पक्षी एकदम आमने-सामने आ जाते हैं, लेकिन बिल्ली उस पर हमला करने से कतराती है और कुछ देर बाद पक्षी का शिकार किए बगैर ही बिल्ली वहां से चुपचाप निकल जाती है.