Cat Viral Video: नकली छिपकली को असली समझने वाली बिल्ली का डर के मारे हुआ बुरा हाल, वीडियो देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

सोशल मीडिया पर एक बिल्ली का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली के सामने शख्स नकली छिपकली रख देता है, जिसे वो असली समझ बैठती है. नकली छिपकली को असली समझकर बिल्ली इस कदर डर जाती है कि वो घर मे उछल-कूद करने लगती है. बिल्ली के इस क्यूट अंदाज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई है,.

नकली छिपकली देखकर घबराई बिल्ली (Photo Credits: Instagram)

Cat Funny Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों के कई दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें जानवरों को एक-दूसरे से लड़ते हुए देखा जाता है, जबकि कई जानवरों के शरारत वाले वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक बिल्ली (Cat) का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली के सामने शख्स नकली छिपकली (Fake Lizard) रख देता है, जिसे वो असली समझ बैठती है. नकली छिपकली को असली समझकर बिल्ली इस कदर डर जाती है कि वो घर मे उछल-कूद करने लगती है. बिल्ली के इस क्यूट अंदाज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई है, इसलिए लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और यह जमकर वायरल हो रहा है.

बिल्ली के इस मजेदार वीडियो को instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जान ही निकाल दी. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 89,799 लाइक्स मिल चुके हैं और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: बड़े मुर्गे पर अटैक करने के इरादे से उसके पास पहुंची बिल्ली मौसी, उसके बाद के नजारे को देख छूट जाएगी आपकी हंसी (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली के सामने एक नकली छिपकली पड़ी हुई है. दरअसल, घर में पालतू बिल्ली के सामने शख्स एक नकली छिपकली रख देता है. कुछ देर तक तो बिल्ली उसको देखती रहती है, लेकिन तभी शख्स छिपकली को उठाकर बिल्ली की तरफ फेंकता है. छिपकली को अपने पास आते देख बिल्ली इस कदर डर जाती है कि वो उछलकर दूर भाग जाती है और घर में उछल-कूद करने लगती है.

Share Now

\