बिल्ली मौसी ने किया कमाल का कैटवॉक, लोहे की नुकीली ग्रिल पर करती दिखी हैरतअंगेज करतब (Watch Viral Video)
बिल्ली मौसी का एक बहुत ही मजेदार वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में बिल्ली मौसी गजब का कैटवॉक करती दिख रही है और वो लोहे की नुकीली ग्रिल पर हैरतअंगेज करतब करके सबको हैरान कर रही है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बिल्ली के टैलेंट को देख उसके फैन बन गए हैं.
Cat Viral Video: जानवरों से जुड़े वीडियो देखना भला किसे पसंद नहीं है, तभी तो सोशल मीडिया (Social Media) पर इस तरह के वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. जंगली जानवरों के अलावा पालतू जानवरों (Pet Animals) के वीडियो भी लोगों को खासा पसंद आते हैं. पालतू जानवरों की शरारतें और उनकी अटखेलियां दिन को खुशनुमा बना देती हैं. इसी कड़ी में बिल्ली (Cat) मौसी का एक बहुत ही मजेदार वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में बिल्ली मौसी गजब का कैटवॉक (CatWalk) करती दिख रही है और वो लोहे की नुकीली ग्रिल पर हैरतअंगेज करतब करके सबको हैरान कर रही है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बिल्ली के टैलेंट को देख उसके फैन बन गए हैं.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी डॉ. सम्राट गोवडा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 221.1k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- इसे कहते हैं कांटों पर चलना, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- यह कैटवॉक नहीं... कांटे वॉक है... तीसरे यूजर ने लिखा है- इसे कहते हैं परफेक्ट कैटवॉक... यह भी पढ़ें: बिल्ली मौसी चली थी तोते को टशन दिखाने, लेकिन उसका दांव पड़ गया उल्टा और फिर हुआ ये... (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली दीवार पर लगे लोहे के ऊंचे और नुकीले ग्रिल पर चल रही है. यहां हैरत वाली बात तो यह है कि वो बड़े ही आत्मविश्वास के साथ नुकीले ग्रिल पर चल रही है. उस पर भी जिस तरह से वो इतनी ऊंचाई और नुकीले ग्रिल पर बैलेंस बनाकर चल रही है, वो काबिल-ए-तारीफ है. बिल्ली के इस कैटवॉक को देखकर यकीनन आप भी उसके फैन हो जाएंगे.