YouTube vs TikTok: यूट्यूब ने हटाया कैरी मिनाती का वीडियो तो आमिर सिद्दीकी को लेकर फनी मीम्स हुए वायरल
कैरी मिनाती के चैनल पर इस विवादित वीडियो के पहले 10.5 मिलियन के करीब फॉलोअर्स थे जो कि बढ़कर 16.5 मिलियन हो गए.
YouTube vs TikTok पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यही हल्ला देखने को मिल रहा था. दोनों वीडियो प्लेटफॉर्म पर मौजूद क्रीयेटर्स में से कौन बेहतर है? इसे लेकर एक बड़ी बहस चल रही है. लेकिन इस बहस में दो लोगों की चर्चा को सबसे ज्यादा हो रही है वो हैं यूट्यूबर कैरी मिनाती (Carry Minati) और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी (Amir Siddiqui) . हाल ही में कैरी मिनाती ने अपने वीडियो Youtube vs Tiktok: The End में टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को जमकर रोस्ट किया था. इस वीडियो ने रेकॉर्ड्स व्यूज लाए. यह वीडियो भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो भी बन गया था. लेकिन अब इस वीडियो को यूट्यूब ने अपनी ने गाइडलाइंस के खिलाफ मानते हुए हटा दिया है. इस वीडियो को यूट्यूब ने हैरेसमेंट और बुलइंग पॉलिसी के खिलाफ माना है जिस कारण से इसे हटा दिया गया है.
कैरी मिनाती उर्फ़ अजय नागर के वीडियो को हटाये जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर हैप्पी आमिर सिद्दीकी के फनी मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं. तो वहीं कैरी मिनाती के फैंस ओरिजिनल वीडियो को दोबारा रिस्टोर करने की मांग कर रहें हैं.
आमिर सिद्दीकी की ख़ुशी
कैरी मिनाती का गुस्सा
आमिर सिद्दीकी की स्माइल
आमिर सिद्दीकी यूट्यूब पॉलिसी पर
ये भी एक मजेदार रोस्ट है
वीडियो डिलीट होने के बाद आमिर सिद्दीकी
इस समय आमिर का हाल
आपको बता दे कि कैरी मिनाती के चैनल पर इस वीडियो के पहले 10.5 मिलियन के करीब फॉलोअर्स थे जो कि बढ़कर 16.5 मिलियन हो गए. जबकि वीडियो पर 60 मिलियन से अधिक व्यूज और 10 मिलियन से अधिक लाइक्स मिले. लेकिन क्या सचमुच कैरी मिनाती के वीडियो के चलते आमिर सिद्दीकी साइबर बुलइंग का शिकार हुए हैं?