कैंसर से पीड़ित बच्चे को मिला था इलाज के लिए फंड, जुआरी मां ने 93 लाख उड़ाए

स्टेसी वर्सली बेटे टोबी के रेयर कैंसर हुआ था. जिसका खुलासा साल 2017 में हुआ. उसके बाद कैंसर के लिए फंड सेटअप किया गया था. जिसमें लीड्स यूनाइटेड और उसके फैन्स ने फंड ने बड़ा हिस्सा दिया था. thesun.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेसी वर्सली ने अपना गुनाह उस वक्त कबूला जब उनके बेटे टोबी की मौत दो महीने पहले हो गई थी

महिला ने कोर्ट में कबूला गुनाह ( फोटो क्रेडिट - twitter )

अगर बेटे की जान खतरे में हो तो मां अपनी जान देने तक आमादा हो जाती है. इसलिए दुनिया में मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मां से मिलाने जा रहे हैं. जिसकी हकीकत आपको सोचने पर मजबूर कर देगी और मन में ये सवाल जरुर उठेगा कि ऐसी मां आखिर कैसे हो सकती है. अपने कैंसर से जूझ रहे बेटे के इलाज में मिले पैसे को इस मां ने जुआ में लुटा दिया.

ये हैरान कर देने वाला मामला इंग्लैंड (England) के लीड्स का है. जहां स्टेसी वर्सली (Stacey Worsley) नाम की 32 साल की महिला ने अपने बेटे टोबी (Toby Nye)के कैंसर के इलाज के लिए मिले पैसे में से करीब 93 लाख रुपये को जुआ में उड़ा दी. स्टेसी वर्सली को जुआ खेलने की गंदी लत थी. अपनी इसी आदत के कारण वो डोनेशन के पैसे चोरी कर जुआ खेला करती थी. स्टेसी ने अपना गुनाह अदालत में कबूल भी कर लिया.

यह भी पढ़ें:- देखें Photos, दुनिया का सबसे छोटा बच्चा, वजन सिर्फ 268 ग्राम- 5 महीने में लिया जन्म

स्टेसी वर्सली बेटे टोबी के रेयर कैंसर हुआ था. जिसका खुलासा साल 2017 में हुआ. उसके बाद कैंसर के लिए फंड सेटअप किया गया था. जिसमें लीड्स यूनाइटेड और उसके फैन्स ने फंड ने बड़ा हिस्सा दिया था. thesun.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेसी वर्सली ने अपना गुनाह उस वक्त कबूला जब उनके बेटे टोबी की मौत दो महीने पहले हो गई थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने बताया कि स्टेसी के जुआ खेलने का असर टोबी के इलाज पर नहीं पड़ा था. लेकिन स्टेसी ने अपराध किया है जिसकी सजा अदातल उसे 29 मार्च को सुनाएगी.

Share Now

\