ऑस्ट्रेलिया: कमोड में छिपकर बैठा था बड़ा सा सांप, दूसरे दिन वाश बेसिन में भी मिला अजगर, देखें तस्वीरें
बाथरूम से मिले दो सांप, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

ऑस्ट्रेलिया: एक महिला को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा डर तब लगा जब उसके घर में से दो दिनों में लगातार दो सांप निकले. केर्न्स (Cairns) की निकोल एरे (Nicole Errey), पिछले शुक्रवार जब ऑफिस से घर आईं और बाथरूम गई तो उन्हें टॉयलेट सीट पर कुछ 'डार्क चीज' कमोड से बाहर झांकते हुए दिखी. सांप को देखकर वो बहुत डर गई और तुरंत केर्न्स के स्नेक रिमूवल डेव वाल्टन को बुलाया. उन्होंने सांप को बड़ी ही आसानी से बाथरूम के कमोड से निकाला.

अगले दिन निकोल की बहन जो उनके साथ रह रही थीं,उन्होंने दूसरे टॉयलेट का इस्तेमाल किया. नाइट आउट के लिए जाने से पहले उन्होंने सारी खिड़कियां और दरवाजे अच्छी तरह से बंद कर दिए ताकि फिर से घर में कोई सांप न घुस आए. लेकिन जब वो घर के दूसरे बाथरूम का इस्तेमाल करने गई तो, वहां एक और सांप देखा. सांप को पकड़ने के लिए उन्होंने फिर से वाल्टन को बुलाया. वो सांप बहुत फुर्तीला था और बाथरूम के वाश बेसिन से भागने की कोशिश कर रहा था.

वाश बेसिन में मिला सांप:

कमोड से बाहर झांकता हुआ सांप:

यह भी पढ़ें: कमोड में छिपकर बैठे सांप ने डसा महिला के बट पर, आगे जो हुआ सुनकर रह जाएंगे दंग

महिला ने कहा कि दो दिन में घर से दो सांप मिलना ये किसी सपने से कम नहीं था. निकोल ने जब दूसरा सांप देखा तो उन्हें कुछ वक्त के लिए तो विश्वास ही नहीं हुआ. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में अक्सर टॉयलेट पाइपलाइन के जरिए घरों में घुस जाते हैं. रिहायशी इलाकों और घरों में सांप मिलने के मामले यहां अक्सर सुनाई देते रहते हैं.