सोशल डिस्टेंसिंग का दूल्हा-दुल्हन ने निकाला गजब का जुगाड़, एक-दूसरे को ऐसे पहनाई वरमाला (Watch Viral Video)
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मेहमानों की सीमित संख्या के बीच शादियां भी हो रही हैं. शादियों में कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन किया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने गजब का जुगाड़ निकाला और एक-दूसरे को ऐसे अंदाज में वरमाला पहनाई जिसे देख हर को दंग रह गया है.
Viral Video: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से हाहाकर मचा हुआ है, क्योंकि इस महामारी की बेकाबू होती रफ्तार कहर बनकर लोगों को पर टूट रही है. कोरोना के प्रकोप का आलम तो यह है कि रोजाना 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की जा रही है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मेहमानों की सीमित संख्या के बीच शादियां भी हो रही हैं. शादियों में कोविड-19 प्रोटोकॉल्स (COVID-19 Protocols) का पालन किया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) ने गजब का जुगाड़ निकाला और एक-दूसरे को ऐसे अंदाज में वरमाला पहनाई जिसे देख हर को दंग रह गया है.
शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नायाब तरीके का वीडियो आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- कोरोना में शादियां सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए इवेंट मैनेजर्स को क्या-क्या जुगाडू समाधान निकालना पड़ता है. इसे अब तक 5.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 102 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है और इसे 739 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: बिहार: बीजेपी विधायक विद्यासागर केसरी के बेटे की शादी में कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन, समारोह में शामिल हुए 500 से अधिक लोग (Watch Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में जबरदस्त जुगाड़ की मदद से दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूल्हा-दुल्हन दो स्टिक की मदद से एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं. इस दौरान दोनों स्टेज पर अकेले ही खड़े नजर आए और कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करते दिखे. इसके साथ ही दोनों मास्क पहने नजर आए.