बाथटब में मजे से स्नान करता दिखा काला भालू, जानवर की अटखेलियों ने जीता लोगों का दिल (Watch Viral Video)

एक भालू का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काले रंग का एक भालू बाथटब में मजे से नहाने का आनंद ले रहा है. इस दौरान वो जिस तरह से मस्ती करता है, उसकी अटखेलियों को देखकर लोग जानवर पर अपना दिल हार रहे हैं.

बाथटब में मस्ती करता भालू (Photo Credits: X)

Bear Viral Video: जंगल की दुनिया से अक्सर जानवरों (Animals) से जुड़े मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. खासकर एनिमल लवर्स को ऐसे वीडियोज का बेसब्री से इंतजार रहता है, जिनमें जानवरों की अटखेलियां और उनकी शरारतें देखने को मिलती हैं. ऐसे वीडियोज देखकर मानों उनका स्ट्रेस कम हो जाता है और दिन खुशनुमा बन जाता है. इसी कड़ी में एक भालू (Bear) का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काले रंग का एक भालू बाथटब में मजे से नहाने का आनंद ले रहा है. इस दौरान वो जिस तरह से मस्ती करता है, उसकी अटखेलियों को देखकर लोग जानवर पर अपना दिल हार रहे हैं.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है-  मुझे आशा है कि आपका दिन बाथटब में इस काले भालू की तरह आनंदमय रहेगा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: दबे पांव घर के बाहर खड़ी कार में जा बैठा भालू, नजारा देख वाहन के पास पहुंची महिला के उड़े होश (Watch Viral Video)

बाथटब में मजे से स्नान करता काला भालू

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग का भालू बाथटब में मस्ती कर रहा है. पानी में वो लोटपोट होकर मस्तीभरे अंदाज में स्नान करता है, कभी वो पानी में अपने हाथ-पैर मारता है तो कभी लेटकर अपनी अटखेलियां दिखाता है. भालू के इस मदमस्त अंदाज को देख लोग जानवर पर अपना दिल हार रहे हैं और उनके चेहरे पर इस वीडियो को देखकर मुस्कान आ रही है.

Share Now

\