Viral Video: जंगल (Forest) और जंगली जानवरों (Wild Animals) का जीवन देखा जाए तो जिंदा रहने के लिए कई जानवर दूसरे जानवरों (Animals) का शिकार करते हैं. जंगल के बड़े जानवरों से लेकर छोटे पशु-पक्षियों तक, कई ऐसे मांसाहारी जानवर हैं जो किसी न किसी का शिकार करके अपना पेट भरते हैं. इसी कड़ी में एक पक्षी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक पक्षी (Bird) अपने भोजन का इंतजाम करने के लिए मछली (Fish) का शिकार करने की कोशिश करता है. मछली आसानी से उसके झांसें में फंस जाए, इसके लिए वो गजब का तरीका आजमाता है और उसके शिकार करने की अद्भुत कला को देखकर आप भी पक्षी के कायल हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पक्षी का वीडियो वाकई काबिले तारीफ है, जिसे Incredible Nature (@living0nearth) नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 84.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 789 लोगों ने रीट्वीट और 2,767 लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो को देखकर लोग पक्षी के शिकार करने की कला की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: जब मछली समझकर सारस पक्षी ने झील से पकड़ा सांप, फिर जो हुआ… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Bird fishing with a piece of bread 🐟 pic.twitter.com/M9iz4Ubhpu
— Incredible Nature 🦁 (@living0nearth) July 25, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्षी किसी झील के किनारे बैठा है और वो मछलियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. मछलियां आसानी से उसके झांसे में आ जाए, इसके लिए वो अपनी चोंच से एक ब्रेड के टुकड़े को पानी में फेंकता है, जैसे कोई मछली उस ब्रेड के टुकड़े के पास आती है तो वो उस पर झपट्टा मारने की कोशिश करता है और जब मछली नहीं पकड़ पाता है तो वो फिर से ब्रेड के टुकड़े को अपनी चोंच से उठा लेता है और फिर से पानी में फेंकता है. आखिर में एक छोटी मछली ब्रेड के टुकड़े के पास आती है, तभी झट से पक्षी उस पर अटैक कर देता है और इस बार वो मछली पकड़ने में कामयाब हो जाता है.