Binod Funny Memes and Jokes: ‘बिनोद’ पर बने ये 10 मीम्स आपको हंसने पर कर देंगे मजबूर, जानें इस वायरल ट्रेंड की कहानी
आज सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड हो रहे एक शब्द से सभी यूजर्स हैरान है. दरअसल पिछले दो दिनों से यूट्यूब (YouTube) पर सबसे चर्चा में रहने वाली चीज अब ट्विटर (Twitter) पर भी आ गई है. इतना ही नहीं बल्कि हजारों ट्वीट के साथ ट्रेंड भी कर रही है. यह शब्द “बिनोद” (Binod) है.
आज सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड हो रहे एक शब्द से सभी यूजर्स हैरान है. दरअसल पिछले दो दिनों से यूट्यूब (YouTube) पर सबसे चर्चा में रहने वाली चीज अब ट्विटर (Twitter) पर भी आ गई है. इतना ही नहीं बल्कि हजारों ट्वीट के साथ ट्रेंड भी कर रही है. यह शब्द “बिनोद” (Binod) है. ट्विटर पर बिनोद पर चुटकुलो की भरमार है. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि बिनोद कौन है या इन मीम्स के बनने का कारण क्या है? तो हम आपको यहां संक्षेप में बताते है कि बिनोद इंटरनेट पर एक रैंडम व्यक्ति है जो यूट्यूब वीडियो पर बेहूदा कमेंट के उदाहरण के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
बिनोद मशहूर तब हुआ जब यूट्यूब चैनल Slayy Point ने अपने वीडियो में इसका इस्तेमाल किया- "व्हाई इंडियन कमेंट्स सेक्शन इज गारबेज (BINOD)". तब से यह पूरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. हम आपको बिनोद पर कुछ मज़ेदार चुटकुले बताते हैं जो आपको इस ट्रेंड को समझने में मदद करेंगे. Binod Funny Memes ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें कैसे और किस वजह से ये बन गया वायरल टॉप ट्रेंड
बिनोद पर बने बेस्ट मीम्स और चुटकुलें-
Slayy Point का वायरल वीडियो-
उल्लेखनीय है कि ट्विटर ट्रेंडिंग में “बिनोद” शीर्ष पर नजर आ रहा है. अकेले ट्विटर पर 25 हजार से जादा पोस्ट “बिनोद” से जुड़े है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मीम्स और चुटकुले बनाकर शेयर कर रहे है. इसे देखकर ऐसा ही लगता है कि, सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाए इस बात का कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.