Binod Funny Memes ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें कैसे और किस वजह से ये बन गया वायरल टॉप ट्रेंड
बिनोद मीम्स (Photo Credits: Twitter)

यदि आप भारतीय यूटूबर्स (YouTubers) को फॉलो करते है तो आपको पिछले कुछ दिनों से बहुत सारे कमेंट "बिनोद" (Binod) पर जरुर नजर आए होंगे. अब यह शब्द सोशल मीडिया पर एक स्पैमिंग ट्रेंड बन गया है. इतना ही “बिनोद” अब ट्विटर पर भी मजेदार मीम्स और चुटकुलों के साथ ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोग अभी भी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि बिनोद कौन है? जबकि अन्य सिर्फ ट्रेंड के साथ जुड़कर मीम्स का मजा उठा रहे है.

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ लाने वाला वास्तव में बिनोद कौन है और स्पैमिंग के साथ उसका क्या नाता है? हम आपको इस नवीनतम वायरल ट्रेंड के बारे में अधिक जानकारी दे रहे है. दरअसल इसकी शुरुआत एक यूट्यूब चैनल Slayypoint के एक वीडियो से हुई है. बिनोद नाम के एक व्यक्ति ने कमेंट में अपने नाम से ही कमेंट कर दिया. बिनोद के नाम के कमेंट को सात लाइक्स मिले थे. उस एक चीज से इंटरनेट पर मानों बिनोद नाम का इतना विस्फोट सा हो गया. नेटिज़न्स इस शब्द के जरिए वीडियो को स्पैम करने लगे. यह किसी भी YouTuber द्वारा लाइव स्ट्रीम के दौरान भी देखा जाता है. तो बिनोद कौन है? एक व्यक्ति जिसने YouTube वीडियो पर अपना नाम कमेंट किया और जो अब लोगों का स्पैम करने का एक नई तकनीक बन चुका है. उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर में सोते हुए एक शख्स की पैंट में अचानक घुसा किंग कोबरा, फिर जो हुआ (Watch Viral Video)

आईये देखते है बिनोद से जुड़े मज़ेदार मीम्स और चुटकुलें-

ट्विटर ट्रेंडिंग में बिनोद को शीर्ष पर बरकरार है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मीम्स और चुटकुले बनाने में जुटे है और शेयर कर रहे है. इसे देखकर ऐसा ही लगता है कि, सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाए इस बात का कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता है.