Chain Snatching In Ghaziabad: दिनदहाड़े महिला के गले से बाइकसवार बदमाशों ने छीनी चेन, गाजियाबाद का वीडियो हुआ वायरल-Video

शहरों में चोरी की कई घटनाएं सामने आती है. इसके साथ ही महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.

Credit - ( Twitter -X )

Chain Snatching In Ghaziabad : शहरों में चोरी की कई घटनाएं सामने आती है. इसके साथ ही महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दिनदहाड़े महिला के गले से दो बदमाशों ने चेन छीन ली. दोनों बदमाश बाइक से आएं और चेन खींचकर ले गए.

इस दौरान चेन को बचाने के चक्कर में महिला भी सड़क पर जमकर गिर पड़ी. ये वीडियो उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा है, वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की है. ये भी पढ़े :Jhansi Viral Video: दूकानदार द्वारा उधार का पैसा मांगने पर लड़कियों ने किया हंगामा, बीच सड़क पर जमकर की पत्थरबाजी (Watch Video)

देखें वीडियो :

ये घटना गाजियाबाद शहर के इंदिरापुर के वसुंधरा परिसर में हुई है. 5 जुलाई को बाइक से आएं दो चोरों ने दिनदहाड़े महिला की चेन छिनी और फरार हो गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में आ गई है. इस घटना के बाद महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है. जब चोर आएं तो महिला सड़क से जा रही थी. महिला रिश्तेदार के घर से लौट रही थी . घर से कुछ दुरी पर ही बाइकसवार चोरों ने महिला के गले में हाथ डाला और चेन खींचकर फरार हो गए. चोरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स अकाउंट पर @SachinGuptaUP नाम के यूजर हैंडल ने शेयर किया है.

 

Share Now

\