चेन्नई के तारामाणी रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना ने सबको चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बेहद सामान्य ढंग से महिला के पास आकर बैठता है. दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं होती, लेकिन कुछ मिनटों बाद वह अचानक उसकी सोने की चेन झपटकर फरार हो जाता है.
यह घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है, जब स्टेशन पर ज्यादा भीड़ नहीं थी. महिला की चीख-पुकार के बावजूद आसपास कोई मदद के लिए तुरंत नहीं आया. भीड़-भाड़ कम होने की वजह से आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया. यह मामला पेरुंगुडी रेलवे स्टेशन का है, और आरोपी की पहचान 28 वर्षीय बालाजी उर्फ साउंडर के रूप में हुई है.
कैमरे में कैद हुई घटना
आस-पास टहलता रहा, साथ में आकर बैठा फिर...
चेन्नई के तारामाणी रेलवे स्टेशन पर सरेआम महिला की चेन छीनकर भागा चोर, CCTV फुटेज हो रहा वायरल! #Chennai #ViralVideo #RailwayStation #ATReel #AajtakSocial pic.twitter.com/rz1yjp26Ig
— AajTak (@aajtak) July 30, 2025
CCTV ने खोला राज, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान की और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या वह इससे पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहा है.













QuickLY