चलाने वाले का एक्सीडेंट करके मौके से बाइक हुई फरार, Viral Video देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखे एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार का एक्सीडेंट करने के बाद बाइक मौके से फरार हो जाती है. वीडियो देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

एक्सीडेंट कर फरार हुई बाइक (Photo Credits: @HasnaZarooriHai/Twitter)

Viral Video: वाहन चलाते समय जरा सी लापरवाही बड़े हादसे को न्योता दे देती है. सड़क हादसे (Road Accidents) के कई रोंगटे खड़े करने वाले वीडियो भी आए दिन देखने को मिल जाते हैं, इसलिए हमेशा यातायात नियमों (Traffic Rules) का पालन करने की लोगों से अपील की जाती है. एनसीआरबी ने सड़क हादसों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया कि साल 2021 में सड़क हादसों में डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है, जिनमें से करीब 70 हजार लोग बाइक हादसे में मारे गए. हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अनोखे एक्सीडेंट का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बाइक सवार का एक्सीडेंट करने के बाद बाइक मौके से फरार हो जाती है. वीडियो देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- इतिहास में पहली बार, एक्सीडेंट कर के गाड़ी फरार… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 30.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- जरूर टेस्ला की बाइक होगी, जबकि किसी ने कहा है कि गाड़ी भागी नहीं है, उसे भगाया गया है. यह भी पढ़ें: ऑटो रिक्शा ने खोया अपना आपा, बिना ड्राइवर के ही बीच सड़क पर लगा डाले कई चक्कर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक बीच सड़क पर अपने सवारियों को गिरा देती है. दरअसल, सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही के बीच एक कार अचानक धीमी हो जाती है और टर्न लेने लगती है, तभी अचानक सामने कार को देखकर बाइक सवार जोर से ब्रेक लगाता है, लेकिन ब्रेक लगाते ही बाइक सवार समेत सभी लोग नीचे गिर जाते हैं. इसके बाद जैसे ही शख्स उठकर बाइक के एक्सीलेरेटर को छूता है गाड़ी तेजी से आगे की तरफ भागने लगती है और देखते ही देखते मौके से फरार हो जाती है.

Share Now

\