बंदर के बच्चे को अजगर ने बनाया अपना शिकार, तो बंदरों ने दी यह खौफनाक सजा...
मामला मुंगेर के हवेली खड़गपुर में तेलियाडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव का है. जहां पर पहाड़ के किनारे एक बगीचे में गांव के लोगों एक 6 फीट के अजगर को मरा हुआ पाया
नई दिल्ली. इंसान हो या जानवर अगर किसी अपने पर खतरा आता है तो वह हर बड़ी मुसीबत से टकरा जाता है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक बंदर के बच्चे को अजगर ने अपना शिकार बना लिया. लेकिन उस अजगर को नहीं पता था कि उसके साथ आगे क्या होने वाला है. क्योंकि बंदरो के झुंड उस अजगर के साथ जो किया उसे देख हर कोई हैरान रह गया.
बता दें मामला मुंगेर के हवेली खड़गपुर में तेलियाडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव का है. जहां पर पहाड़ के किनारे एक बगीचे में गांव के लोगों एक 6 फीट के अजगर को मरा हुआ पाया. जब गांव के लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो मरे हुए अजगर का पेट फुला हुआ था और उसके मुंह से बंदर की पूँछ बाहर आई थी.
दरअसल इस घटना के बाद बताया जा रहा है कि अजगर ने बंदर के बच्चे को निगल लिया. जिसके बाद बगीचे में बंदरो के झुंड ने अजगर पर हमला कर दिया. उन्होंने अजगर को मार-मार के अधमरा कर दिया. जिसके बाद अजगर की मौत हो गई. वहीं इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी है.