Bhagwant Mann Bhangra Dance Video: भगवंत मान का डांस वायरल! अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की सगाई में पंजाब के CM ने किया भांगड़ा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का भांगड़ा करते हुए वीडियो अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की सगाई में वायरल हो गया. यह सगाई दिल्ली के शांग्री-ला होटल में उनके कॉलेज फ्रेंड संभव जैन से हुई. दोनों ने शुक्रवार को शादी कर ली, समारोह को निजी रखा गया था.
दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में गुरुवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने डांस से महफिल लूट ली. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भगवंत मान भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं, जो अब इंटरनेट पर काफी चर्चा में है.
सगाई में दिखा पारिवारिक माहौल
जानकारी के मुताबिक, यह सगाई समारोह दिल्ली के शांग्री-ला होटल में हुआ. समारोह को बेहद निजी रखा गया था, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी मेहमान ही शामिल हुए. इस दौरान भगवंत मान का भांगड़ा करता हुआ वीडियो सामने आया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया.
हर्षिता केजरीवाल ने की कॉलेज फ्रेंड से सगाई
हर्षिता केजरीवाल ने अपने कॉलेज के दोस्त संभव जैन से सगाई की. दोनों ने शुक्रवार को शादी भी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों आईआईटी दिल्ली में साथ पढ़ते थे और वहीं से इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी. अब दोनों जीवन की नई शुरुआत कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर मिली बधाइयां
इस मौके पर सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के समर्थकों और आम जनता ने केजरीवाल परिवार को शुभकामनाएं दीं. वहीं, भगवंत मान का डांस वीडियो कई लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया.