Bengaluru: कोरोना महामारी के बीच होसकोटे में Anand Dum Biryani की दुकान पर लगी 1.5 किमी लंबी लाइन, देखें वायरल वीडियो
COVID-19 महामारी के दौरान बिरियानी की दुकान पर लगी लंबी लाइन, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

COVID-19 महामारी के कारण सभी रेस्टोरेंट्स बंद कर दिए गए थे. काफी वक्त बाद धीरे धीरे सभी रेस्टोरेंट्स खुलने लगे हैं. लेकिन सरकार ने अब भी लॉकडाउन के कुछ नियमों को अनिवार्य कर रखा है. सभी राज्यों में भीड़ भाड़ पर पाबंदी लगाई गई है. मास्क और सोशल डिस्टेंन्सिंग के नियमों का पालन करने को कहा गया है. जब तक तक जरुरी न हो घर से न निकलने की हिदायत दी गई है. कोरोना की वजह से लोग एक दूसरे के संपर्क से घबरा रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दम बिरियानी के लिए लोगों ने डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लगाई है. ये वीडियो होसकोटे में प्रसिद्ध आनंद दम बिरयानी शॉप के बाहर का है. आनंद दम बिरयानी शॉप संडे की सुबह-सुबह सैकड़ों किलोग्राम मटन बिरयानी की बिक्री करता है. यह भी पढ़ें: COVID-19: लॉकडाउन के बीच कर्नाटक के कोलागोंडानहल्ली गांव में मेले में उमड़ी भीड़, पंचायत विकास अधिकारी सस्पेंड

दुकान के मालिक आनंद का कहना है कि हमारे पार सटीक आंकडें नहीं है लेकिन दुकान के बाहर करीब डेढ़ किलोमीटर बिरियानी प्रेमियों की लंबी लाइन लगी थी. उनके अनुसार पहले से बिक्री में 20% वृद्धि का अनुमान है. बेंगलुरु शहर के केंद्र से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, कई लोग सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच ड्राइविंग कर यहां बिरियानी के लिए आते हैं. बिरयानी लेने आए एक व्यक्ति ने बताया, "मैं सुबह 5:10 बजे लाइन में लगा और 7 बजे बिरयानी मिली. मैं ​35 कि.मी. का सफर कर बिरियानी लेने आया हूं.

देखें वायरल वीडियो:

देखें ट्वीट:

दूकान के मालिक के अनुसार आज शॉप के बाहर टोकन के लिए लगभग 1-1.5 किमी लंबी लाइन थी. और अंत में हम सभी को पार्सल नहीं दे सकते थे. हमने पार्सल बंद कर दिए और अंतिम कुछ लोगों को एक-एक प्लेट बिरियानी दे दी.