Viral Video: अपने फेवरेट पाउच के लिए तड़पता दिखा नन्हा कंगारू, बिन मां के इस जीव का भावुक करने वाला वीडियो हुआ वायरल

कंगारू अपनी मां के बिना न सिर्फ खुद को असहाय और असुरक्षित महसूस कर रहा है, बल्कि उसे अपनी मां के सेफ पाउच की भी काफी याद आ रही है. यही वजह है कि यह बेबी कंगारू अपने फेवरेट पाउच के लिए तड़पता दिख रहा है. बिन मां के इस कंगारू का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

नन्हा कंगारू (Photo Credits: Twitter)

Baby Kangaroo Viral Video: बच्चे चाहे इंसान के हों या फिर किसी जानवर के, उन्हें अक्सर अपनी मां (Mother) की जरूरत होती है. मां की ममता की छांव के बगैर बच्चों का कोई अस्तित्व नहीं होता है. अगर किसी बच्चे (Kids) की मां उसके पास नहीं होती है तो वो खुद को काफी असहाय महसूस करता है. कुछ ऐसा ही इस कंगारू के बच्चे (Baby Kangaroo) के साथ भी देखने को मिला. कंगारू (Kangaroo) अपनी मां के बिना न सिर्फ खुद को असहाय और असुरक्षित महसूस कर रहा है, बल्कि उसे अपनी मां के सेफ पाउच (Pouch) की भी काफी याद आ रही है. यही वजह है कि यह बेबी कंगारू अपने फेवरेट पाउच के लिए तड़पता दिख रहा है. बिन मां के इस कंगारू का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

इस वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब तक वह अपनी प्यारी थैली में नहीं है, तब तक रूबी जाने नहीं दे रही है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.1m व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये सबसे प्यारी चीज जो मैंने इंटरनेट पर देखी है. यह भी पढ़ें: कुत्ते की जान बचाने के लिए पहुंचा शख्स, तभी कंगारू ने मारी एक जोरदार किक... Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रूबी नाम का यह बेबी कंगारू अपने मालिक के पैरों को पकड़ कर लटका हुआ है. इस दौरान शख्स बार-बार आगे बढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन कंगारू का बच्चा उसे आगे जाने नहीं देता है. दरअसल, यह नन्हा कंगारू अपने पाउच की मांग कर रहा है, जिसमें वो खुद को सुरक्षित महसूस करता है. आखिर में शख्स एक पाउच उसके आगे रखता है, जिसमें यह कंगारू झट से घुस जाता है और फिर उसमें से अपना चेहरा बाहर निकालता है.

Share Now

\