कुत्ते की जान बचाने के लिए पहुंचा शख्स, तभी कंगारू ने मारी एक जोरदार किक... Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप
कंगारू ने शख्स को मारा किक (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: वाइल्ड लाइफ (Wild Life) से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोरते हैं. अधिकांश लोगों को खासकर एनिमल लवर्स (Animal Lovers) को जानवरों की विशेषता वाले वीडियो खूब पसंद आते हैं. कभी जानवरों और इंसानों के बीच की बॉन्डिंग वाले वीडियो लोगों का दिल जीतते हैं तो वहीं उनके बीच की तकरार भी लोगों को आकर्षित करती है. कई दफा जंगली जानवर इंसानों पर हमला कर देते हैं और इसका उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो भी आपको देखने को मिल जाएंगे. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कुत्ते (Dog) को बचाने के लिए उसके पास पहुंचता है, तभी कंगारू (Kangaroo) उस शख्स को एक जोरदार किक मारता है, जिसकी वजह से शख्स जमीन पर गिर जाता है.

इस वीडियो को nature27_12 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शख्स ने अपने कुत्ते को कंगारू से बचाने की कोशिश की. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3,254 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: मौत को सामने देखकर अपनी जान बचाने के लिए हिरणों ने लगाया गजब का जुगाड़, Viral Video देख हो जाएंगे हैरान

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by طبیعت (@nature27_12)

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने कुत्ते को बचाने के लिए कंगारू के पास पहुंचता है. हालांकि इस दौरान शख्स को लगता है कि कंगारू उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा, लेकिन इसका उल्टा होता है. जैसे ही शख्स कंगारू के पास पहुंचता है वो अपने पैरों से शख्स को एक जोरदार किक मारता है. कंगारू की किक से शख्स धड़ाम से जमीन पर जा गिरता है. इस वीडियो को देखकर आप हैरान होने के साथ-साथ हंसने पर भी मजबूर हो जाएंगे.