
Baby Elephant Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर वाइल्ड लाइफ (Wild Life) से जुड़े दिलचस्प वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. खासकर जानवरों से प्यार करने वाले जानवरों को या तो करीब से देखना पसंद करते हैं या फिर उनसे जुड़े वीडियो को देखना काफी एन्जॉय करते हैं. जंगल के विभिन्न जानवरों से जुड़े वीडियो आए दिन देखने को मिलते हैं, जिनमें कभी शिकारी जानवरों को शिकारी अंदाज देखने को मिलता है तो कभी जानवरों को मदमस्त अंदाज दिलों को जीत लेता है. खासकर, जानवरों को नन्हे बच्चों से जुड़े वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नन्हे हाथी (Baby Elephant) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी बाथटब में लोटपोट होकर खिलौने से खेलता दिख रहा है.
इस वीडियो को @HaveAnimalAi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- स्नान का समय... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 512k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- वह छोटा हाथी जो मैंने देखी वो सबसे प्यारी चीज है, जबकि दूसरे ने लिखा है- वह इतना छोटा है कि अंत में स्नान से बाहर नहीं निकल सका. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने डंडे से मारा तो भागकर मां के पास छुप गया नन्हा हाथी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
बाथटब में नहाते समय खिलौने से खेलता नन्हा हाथी
Bath time! 🛁🐘 pic.twitter.com/wgN7pOnRFE
— why you should have an animal (@HaveAnimalAi) January 23, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी पानी से भरे बाथटब में नहा रहा है. इस दौरान वो बाथटब में पड़े खिलौने से लोटपोट होकर खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. नन्हा हाथी एक नीले रंग के टॉय को अपनी सूंड से बाहर कर देता है, जबकि एक पीले रंग के टॉय के साथ वो लोटपोट होकर खेलता है, इस दौरान उसकी क्यूटनेस देखते ही बन रही है और हाथी की अटखेलियां लोगों के दिलों को जीत रही है.