Viral Video: मां से बिछड़ने के बाद कार के पीछे छुपने की कोशिश करते नजर आए नन्हे भालू, वीडियो हुआ वायरल

कुछ नन्हे भालू अपनी मां से बिछड़ने के बाद यहां-वहां भागते और कार के पीछे छुपने की कोशिश करते दिख रहे हैं. घटना अमेरिका के टेनेसी स्थित ग्रेट स्मोकी पर्वत की बताई जा रही है, जहां छोटे-छोटे भालुओं को कार के पीछे छुपने की कोशिश करते देखा जा सकता है. वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स इन बच्चों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.

कार की पीछे छुपने की कोशिश करते नन्हे भालू (Photo Credits: YouTube)

Bear Cubs Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों (Animals) के अनगिनत वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखते ही दिल पिघल जाता है. खासकर मां और उनके बच्चों के वीडियो लोगों के दिलों को छू जाते हैं. इसी कड़ी में कुछ नन्हे भालुओं (Baby Bears) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ नन्हे भालू अपनी मां (Mother Bear) से बिछड़ने के बाद यहां-वहां भागते और कार के पीछे छुपने की कोशिश करते दिख रहे हैं. घटना अमेरिका के टेनेसी (Tennessee) स्थित ग्रेट स्मोकी पर्वत की बताई जा रही है, जहां छोटे-छोटे भालुओं को कार के पीछे छुपने की कोशिश करते देखा जा सकता है. वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स इन बच्चों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को Storyful Viral नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि भालू के नन्हे शावक स्मोकी पर्वत में केबिन के बाहर छुपे हुए देखे गए. टेनेसी में ग्रेट स्मोकी पर्वत में एक केबिन के बाहर एक कार के पीछे छिपे हुए भालू के शावकों को देखा गया. यह भी पढ़ें: जब झूम-झूमकर जंगल में अकेले डांस करने लगा भालू, मनमोहक वीडियो ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी केबिन के पास खड़ी कारों के पीछे नन्हे-नन्हे भालु छुपने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में जहां अपनी मां से बिछड़ने के बाद ये छोटे भालू छुपने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं उनकी मां भी उन्हें तलाशती हुई दिखाई दे रही है. इन भालुओं को अपने कैमरे में कैप्चर करने वाले शख्स का कहना है कि भालू के बच्चे मस्ती करते हुए यहां-वहां भाग रहे थे, जिसके चलते उन सभी को एक जगह इकट्ठा करने में उनकी मां को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बच्चों से मिलने के बाद मां भालू उन्हें लेकर जंगल की ओर चली गई.

Share Now

\