Ram Mandir Song In Delhi Metro: राम मंदिर जब बन जाएगा सोच नजारा क्या होगा? दिल्ली मेट्रो में भजन गाने वाले 'भक्त' का वीडियो वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग युवा कलाकार की प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह भजन उनके दिल को छू गया है.

Delhi Metro Ram Mandir Song Video Viral: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को पीएम मोदी के हाथों होगा. धर्मनगरी अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरा देश इस पावन अवसर की तैयारी में जुटा हुआ है. हर तरफ राम भक्ति का रंग दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर भक्तिमय गीत, मंदिर के दर्शन और निर्माण कार्य से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं.

ऐसे ही वायरल हो रहा है एक वीडियो, जिसमें दिल्ली मेट्रो के अंदर एक युवा कलाकार गिटार बजाते हुए भगवान राम का सुंदर भजन गा रहा है. युवा कलाकार के सुरों में ऐसी मिठास है कि उनके आसपास खड़े यात्री मंत्रमुग्ध होकर सुनने लगते हैं. कुछ यात्री तो अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगते हैं. ये भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज, ट्रस्ट ने भेजा न्योता

वायरल गाने के बोल-  मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है. मंदिर जब बन जाएगा सोच नजारा क्या होगा. बोल जयकारा, जयकारा, बोल जयकारा... जय श्री राम

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग युवा कलाकार की प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह भजन उनके दिल को छू गया है.

यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि राम मंदिर का निर्माण केवल एक धार्मिक स्थल के निर्माण का काम नहीं है, बल्कि यह पूरे देश की आस्था और उम्मीदों का प्रतीक बन चुका है. ऐसे में राम भक्ति का यह वायरल भजन 22 जनवरी के पवित्र अवसर के लिए देश को तैयार करने में एक सुंदर योगदान दे रहा है.

Share Now

\