ऑस्ट्रेलिया: बुशफायर से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए आगे आया सिख समुदाय, पीड़ितों तक खाना पहुंचा कर जीता सबका दिल
बुशफायर पीड़ितों को मदद के लिए आगे आया सिख समुदाय (Photo Credits: Facebook/Desi grill Bairnsdale)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के जंगलों में लगी आग (Fire) ने आसपास के शहरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. बुशफायर (Bushfire) के कारण कई घर तबाह हो गए हैं. ऐसे में बुशफायर पीड़ितों (Bushfire Victims) की मदद के लिए सिख समुदाय आगे आया है. मसीहा बने सिख समुदाय (Sikh Community) ने पीड़ितों को मुफ्त भोजन (Offer Free Food) देकर दिल जीत लिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय रेस्तरां के मालिकों ने हजारों बुशफायर पीड़ितों को मुफ्त में भोजन प्रदान किया है. डेली मेल (Daily Mail) के मुताबिक, कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh) और उनकी पत्नी कमलजीत कौर (Kamaljit Kaur) का देसी ग्रिल रेस्तरां विक्टोरिया के बैर्न्सडेल में उस जगह पर स्थित है, जहां बुशफायर ने कई घरों को तबाह कर दिया है.

कंवलजीत और उनकी पत्नी कमलजीत अपने कर्मचारियों के साथ बुशफायर से प्रभावित लोगों के लिए करी-चावल और पास्ता पका रहे हैं. वे एक गैर सरकारी संगठन सिख वॉलंटियर्स ऑस्ट्रेलिया (Sikh Volunteers Australia) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जो अस्थायी आश्रयों के साथ-साथ युद्धविराम में रहने वाले लोगों को भोजन वितरित करता है.

यहां स्थिति बेहद भयावह है, क्योंकि बुशफायर में लोग गंभीर रूप से प्रभावित हो गए हैं और उन्हें भोजन व आश्रय की जरूरत है. ऐसे में मदद के लिए आगे आए कंवलजीत सिंह का कहना है कि पीड़ितों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है. बता दें कि कंवलजीत सिंह पिछले छह सालों से इस इलाके में रह रहे हैं. उनका कहना है कि हम सिर्फ वही कर रहे हैं जो अन्य ऑस्ट्रेलियाई पीड़ितों की मदद के लिए कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग में झुलसे दमकलकर्मी, कई घर जलकर हुए खाक, राहत एंव बचाव कार्य जारी

मदद के लिए आगे आया सिख समुदाय 

देसी ग्रिल बैर्न्सडेल (Desi Grill Bairnsdale) द्वारा तैयाए किए गए भोजन और स्वयंसेवकों की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की गई हैं. पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सिख समुदाय को सोशल मीडिया पर खूब सारा प्यार भी मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि जरूरत में दूसरों की मदद करने और अपना समय देने के लिए धन्यवाद. एक ने लिखा- निस्वार्थ और उदार कार्य करने के लिए धन्यवाद, जबकि एक शख्स ने लिखा है कि सिख स्वयंसेवकों ने महान कार्य किया है. यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के जंगल में भीषण आग, 3 लोगों की हुई मौत 30 घायल

बुशफायर पीड़ितों के लिए मुफ्त भोजन 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से संबंधित मामले में अब तक 12 लोगों की जान चली गई है. बुशफायर के संकट ने देश में 4 मिलियन हेक्टेयर में फैले घरों और वन्यजीवों को नष्ट कर दिया है. गौरतलब है कि बुशफायर पीड़ितों के लिए यह रेस्तरां न सिर्फ मुफ्त में खाना दे रहा है, बल्कि सिख स्वयंसेवक विक्टोरिया के विभिन्न हिस्सों में खाद्य ट्रकों को भी ले जा रहे हैं और शिविरों में पीड़ितों को मुफ्त भोजन प्रदान कर रहे हैं.