Microsoft Global Outage Memes: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, लोगों ने कहा- आज IT वालों की मौज हो गई

माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में खराबी आने के बाद 'एक्स' पर #Microsoft टॉप पर ट्रेंड करने लगा है और लोग मीम्स शेयर करते हुए खूब मजे ले रहे हैं. यूजर लिख रहे हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ने आज छुट्टी का मूड बन दिया. कई कंपनियों में ब्लू स्क्रीन और क्राउड स्ट्राइक हमले की सूचना मिली है. क्या आप भी इसका सामना कर रहे हैं ?

Photo Credit- X

Microsoft Global Outage: आज दुनियाभर के लोगों को माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के डाउन होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसका सबसे ज्यादा असर बैंकों और एयरलाइंस सेवाओं पर हुआ है. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट 'एक्स' पर कहा है कि Microsoft 365 ऐप और अन्य सेवाओं को प्रभावित करने वाली समस्या जल्द ही ठीक हो जाएगी. इस समस्या के चलते भारत में एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट का डिजिटल सिस्टम प्रभावित हुआ है. जानकारी मिली है कि मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली सहित कई हवाई अड्डों पर वेब चेक-इन सिस्टम बाधित होने से स्टाफ ने हाथ से लिखे बोर्डिंग पास यात्रियों को दिए हैं.

माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में खराबी आने के बाद 'एक्स' पर #Microsoft टॉप पर ट्रेंड करने लगा है और लोग मीम्स शेयर करते हुए खूब मजे ले रहे हैं.

ये भी पढें: Microsoft Cloud Down! माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से दुनियाभर में अफरा-तफरी! भारत समेत कई देशों में बैंक और विमान सेवाएं बाधित, क्यों हो रही है ये दिक्कत?

एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा लिखा- माइक्रोसॉफ्ट ने आज छुट्टी का मूड बन दिया. कई कंपनियों में ब्लू स्क्रीन और क्राउड स्ट्राइक हमले की सूचना मिली है. क्या आप भी इसका सामना कर रहे हैं ? दोस्तों यह माइक्रोसॉफ्ट की ओर से एक वैश्विक मुद्दा है.

विंडोज ब्लू स्क्रीन एरर पर दूसरे यूजर ने पोस्ट किया कि मैं माइक्रोसॉफ्ट को धन्यवाद देता हूं जिसने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर लैपटॉप क्रैश करने का निर्णय लिया.

माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज को लेकर एक अन्य यूजर ने मीम में लिखा कि IT कर्मचारियों की आज मौज हो गई.

माइक्रोसॉफ्ट के सर्विस हेल्थ स्टेटस अपडेट के अनुसार, इस समस्या का प्रारंभिक कारण एज़्योर बैकएंड वर्कलोड के कॉन्फ़िगरेशन में परिवर्तन है, जो स्टोरेज और कंप्यूटर संसाधनों के बीच हस्तक्षेप का कारण बन रहा है और कनेक्टिविटी में विफलता ला रहा है.

Share Now

\