April Super Pink Moon 2020 दिल्ली के इंडिया गेट पर कैमरे में हुआ कैद, साल के सबसे बड़े सुपर मून की देखें तस्वीरें
यह समय साल के सबसे बड़े और सबसे चमकदार मून का है! बताना चाहते है कि भारत के लोगों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि अप्रैल सुपर पिंक मून 2020 को राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर आसमान में देखा गया है. वैसे मून वास्तव में गुलाबी नहीं है जैसा कि वैज्ञानिकों ने उल्लेख करते हुए बताया है कि यह गुलाबी नहीं है, लेकिन इस साल का सबसे बड़ा और चमकदार है.
भारत सहित पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही हैं वहीं आज समय साल के सबसे बड़े और सबसे चमकदार मून का है! बताना चाहते है कि भारत के लोगों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि अप्रैल सुपर पिंक मून 2020 (April Super Pink Moon 2020) को राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट (India Gate) पर आसमान में देखा गया है. वैसे मून वास्तव में गुलाबी नहीं है जैसा कि वैज्ञानिकों ने उल्लेख करते हुए बताया है, लेकिन यह मून इस साल का सबसे बड़ा और चमकदार है. इस सुपर मून को आप अपनी खिड़की से बाहर देख सकते हैं.
इसी कड़ी में यदि आपने इसे मिस कर दिया है तो हम आपको 7 अप्रैल 2020 के सुपर पिंक मून के शानदार दृश्य और तस्वीरों को दिखाना चाहते हैं जो राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट से सामने आई है. सुपरमून तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी के बेहद करीब आता है और यह पूर्णिमा के दिन से मेल खाता है. यह भी पढ़े-Full Worm Supermoon: इस दिन दिखेगा साल का आखिरी सबसे बड़ा चांद, जानिए क्या है इसकी खासियत?
न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली के इंडिया गेट में आसमान में चमकते हुए सुपरमून की तस्वीरें ट्वीट की है. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि यह मून पहले के मुकाबले कितना बड़ा है. इससे पहले शायद ही आपने इतना बड़ा देखा हो. इसके साथ ही यह कितना चमक भी रहा है. यह नजारा एकदम देखने लायक है.
ANI की ट्वीट में देखें तस्वीरें
पंजाब के लुधियाना के सुपर पिंक मून की देखें तस्वीरें-
ज्ञात हो कि मौजूदा समय में चल रहे दहशत से बचने और चंद्रमा की सुंदरता की प्रशंसा करने का यह सबसे अच्छा तरीका है. आप अपनी खिड़की से बाहर आसमान में देखें और इनके बारें में सोचें आपको कुछ समय के लिए राहत जरूर मिलेगी.