मुंबई (Mumbai) में अलग- अलग दो ऐसे मामले सामने आए हैं जहां सड़क के कुत्तों को बुरी तरह से जान से मार दिया गया. माचो नाम के सड़क के एक कुत्ते को एक महिला ने कपड़े धोने वाले बैट से पीट- पीटकर इसलिए मार दिया क्योंकि कुत्ते ने महिला के घर के बाहर उल्टी कर दी थी. यह घटना सांताक्रुज ईस्ट (Santacruz East) के डी मेल्लो (D'Mello ) कंपाउंड की है.
कुत्तों को मारने का एक और दिल दहला देने वाला मामला मीरा रोड में सामने आया था जहां झोपड़ पट्टी इलाके में जहर देकर 9 कुत्तों को मारा गया. वहां के रहिवासियों ने लोकल एनीमल एक्टिविस्ट विजय फ़र्नान्डिस को इस बात की जानकारी दी.
सांताक्रुज वाले मामले की बात करें तो वहां की रहिवासी वंदना जाधव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया की 'माचो' उनके आस- पड़ोस में ही रहता था. यहां रहने वाले लोग ही उसकी देख भाल करते थे. उन्होंने बताया कि उनकी पड़ोसन विद्या लोध ने कुत्ते को कपड़े धोने वाले बैट से बुरी तरह से मारा क्योंकि माचो ने उसके घर के बाहर उल्टी कर दी थी. वंदना जाधव ने विद्या को रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रुकी. माचो को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स ने बताया कि कुत्ते को बहुत सारी अंदरूनी चोटें आईं थी जिसकी वजह से उसे बचाया नहीं जा सका.
इस मामले को प्रिवेंशन ऑफ क्रुआलिटी एनीमल एक्ट (Prevention of Cruelty to Animals Act) के तहत दर्ज किया गया. कुछ सालों से जानवरों को बुरी तरह पीटकर मारने के मामले बढ़ते जा रहे हैं इनमें सड़क पर रहने वाले कुत्ते ज्यादा हैं. उन्हें बहुत ही बुरी तरह से पीटा जाता है. या जहर देकर मार दिया जाता है. कुछ मामले सामने आते हैं और कुछ दबा दिए जाते हैं और जानवरों पर अत्याचार का ये सिलसिला समाज में चलता ही रहता है.