क्या जानते हैं आप, ट्रेन के पिछे 'X' निशान का मतलब...

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारतीय रेल हर रोज करीब ढाई करोड़ मुसाफ़िरों को मंजिल तक पहुंचाती है

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: PTI )

नई दिल्ली. भारतीय रेलवेज, एशिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क के रूप में जाना जाता है. भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ समय में बड़ा कायाकल्प किया है. पिछले दो साल में लगातार रेलवे ने नए सुधार किए हैं. कई बार आप ने भी रेल में सफर तो जरुर किया होगा और उतरने के बाद जब ट्रेन आगे बढ़ती है तो आपने देखा भी होगा की सबसे अंतिम बाले बोगी पर X लिखा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जिस ट्रेन से सफर करते हैं उसके आखरी बोगी के पीछे X क्यों लिखा होता है.

बता दें कि ट्रेन के लास्ट बोगी में बना X का निशान सफेद और लाल रंग का होता है. इस तरह का निशान एक सांकेतिक इशारा है कि ट्रेन जा चुकी है. दरअसल ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर निकलती है तो इससे रेलवे कर्मचारियों को यह पता लगता है कि पूरी ट्रेन जा चुकी है. इसके अलावा बोगी के पीछे एक लाल रंग की लाईट होती है जो एक लाईट होती है जो इशारा करता है कि आप रेलवे लाइन क्रॉस कर सकते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारतीय रेल हर रोज करीब ढाई करोड़ मुसाफ़िरों को मंजिल तक पहुंचाती है. देशभर के 7000 स्टेशनों से रेलवे की करीब 15 हजार पैसेंजर ट्रेनें गुजरती हैं. रेलवे के सबसे सरल और सस्ता माध्यम है आज के भारत का.

Share Now

\