नहीं मिली नौकरी तो फेसबुक पर हजारों लोगों के सामने लगाई फांसी, लोग करते रह गए कमेंट और शेयर

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक की खुदकुशी का लाइव वीडियो सामने आया है. दरअसल 23 वर्षीय युवक ने मंगलवार देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और इस पूरी घटना को फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया.

नहीं मिली नौकरी तो फेसबुक पर हजारों लोगों के सामने लगाई फांसी, लोग करते रह गए कमेंट और शेयर
फेसबुक पर हजारों लोगों के सामने फंदे पर लटका युवक (Image credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक की खुदकुशी का लाइव वीडियो सामने आया है. दरअसल 23 वर्षीय युवक ने मंगलवार देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और इस पूरी घटना को फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया. चौंकाने वाली बात ये है कि युवक का लाइव सुसाइड का वीडियो हजारों लोग देख रहे थे, लेकिन सब महज तमाशबीन बनकर. कोई कमेंट कर उसे ऐसा करने से रोक रहा था तो कोई उसका मजाक बना रहा था लेकिन किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी.

खबरों की मानें तो यह मामला आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र रेणुका विहार कॉलोनी का है. जहां सेना में भर्ती नहीं हो पाने के कारण मुन्ना कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मुन्ना बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था. परिवार के मुताबिक वह सेना में जाना चाहता था. लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी उसे सफलता नहीं मिली. इसके अलावा रेलवे में नौकरी के लिए भी उसने कई परीक्षाएं दी थी लेकिन सब जगह असफल रहा. नौकरी नहीं मिलने के कारण वह टूट चुका था.

मंगलवार रात करीब तीन बजे फेसबुक पर शुरू हुए इस मौत के तमाशे को मुन्ना के सैकड़ों दोस्त भी देख रहे थे. लेकिन किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया. मुन्ना ने बकायदा लाइव वीडियो से दोस्तों को पहले फांसी का फंदा दिखाया. और बताया की उसने सुसाइड नोट भी लिख लिया है. लगभग 39 मिनट तक यह सबकुछ हुआ लेकिन किसी ने भी पुलिस या परिवार को इस बात की जानकारी नहीं दी और मौत का तमाशा देखते रहे.

पुलिस ने मुन्ना के कमरे से चार पेज का सुसाइड नोट बरामद कर लिया है. उसने पत्र में लिखा है, "मुझे अपनी ही जिंदगी से नफरत हो गई है. नौकरी नहीं मिलने से खुद पर विश्वास नहीं रहा. जीना चाहता था मगर अब जीने की कोई वजह नहीं बची. इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं."

नौकरी ना मिलते से हताश युवक भले ही मर चूका हो लेकिन उसने इस हृदयहीन समाज के लिए अनगिनत सवाल छोड़ दिए है. बताया जाता है फेसबुक पर लाइव फंदे पर लटकने वाले युवक मुन्ना ने अपना नंबर भी फेसबुक पेज पर लिखा था. अगर लाइव देखनेवाले लोग चाहते तो उसकी जान बचा सकते थे. उसी समय अगर कोई 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दे देता तो मुन्ना का मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसे बचाया जा सकता था.


संबंधित खबरें

देश का पहला स्वदेशी एआई मॉडल बनेगा Sarvam AI, जानें भारत सरकार ने इसे क्यों चुना

Kailash Mansarovar Yatra 2025: जून से अगस्त तक होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025, kmy.gov.in पर कर सकते हैं आवदेन

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को घोषित किया गया "रेड जोन", ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध

Deoband Fireworks Factory Fire Breaks: देवबंद की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, कई मजदूरों की मौत

\