
Agra Shocker: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के पिनाहट क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां गांव इंद्रानगर विप्रावली के खेतों में नजर आए एक नाग-नागिन के जोड़े को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद उन्हें जिंदा जला दिया. इस बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सांप प्रकृति का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं और उनके साथ इस तरह की क्रूरता न केवल कानूनन जुर्म है बल्कि मानवता के खिलाफ भी है.
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और कोई भी वन्य जीव दिखे तो तुरंत सूचना दें, न कि उसे मारें.
नाग और नागिन के जोड़े को जलाकर मार डाला
उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में नाग नागिन को मार कर जलाने के मामले में तीन लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल pic.twitter.com/CfD9kkrTx4
— Shiva Maurya Journalist (@shivamaurya50) June 28, 2025
प्रजनन क्रिया में लीन था सांपों का जोड़ा
यह घटना 26 जून की दोपहर की बताई जा रही है. खेतों में नाग-नागिन का जोड़ा देखा गया, जो अपनी प्राकृतिक प्रजनन क्रिया (नाग नृत्य) में लीन था. यह नजारा देखने के लिए गांव वालों की भीड़ जुट गई. कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, तो कुछ डंडे लेकर वहां पहुंच गए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांपों का जोड़ा शांति से नाच रहा है, लेकिन अचानक ग्रामीणों ने उन पर डंडों से हमला बोल दिया.
मना करने के बाद भी नहीं रुके आरोपी
कुछ बुजुर्ग महिलाएं और लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते भी दिखे, लेकिन भीड़ ने किसी की एक न सुनी. गांव में इस घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है. कई लोग इस कृत्य की आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सांपों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया था, फिर भी उन्हें इस तरह मार दिया गया.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी जानवरों के प्रति हिंसा और अंधविश्वास को लेकर एक बहस छेड़ दी है. लोगों का कहना है कि यह मामला कानूनी और नैतिक, दोनों ही स्तर पर चिंता का विषय है.