सचिन तेंदुलकर द्वारा वीडियो शेयर किए जानें के बाद मड्डाराम कवासी ने दिया ये बयान
सचिन तेंदुलकर द्वारा वीडियो शेयर किए जानें के बाद मड्डा राम कवासी ने कहा है कि, 'मेरे पिताजी एक किसान हैं, मैं दो साल से क्रिकेट खेल रहा हूं, मैं रेंगकर रन लेता हूं. मड्डा राम कवासी ने सचिन तेंदुलकर द्वारा अपना वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद भी दिया है.
देश के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस नववर्ष के पहले दिन ही एक बेहद इमोशनल वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में माओवादी प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले के कटेकल्याण विकासखंड के बेंगलुर पंचायत में रहने वाले मड्डाराम कवासी (Madda Ram Kawasi) की कहानी थी. मड्डाराम नामक बालक शारीरिक कमियों के बावजूद अपने दोस्तों संग क्रिकेट खेलता हुआ दिखाई दिया था. उनके दोस्त भी शारीरिक कमियों के बावजूद उन्हें अपने साथ खिलाने पर एतराज नहीं जताते हैं.
सचिन तेंदुलकर द्वारा वीडियो शेयर किए जानें के बाद मड्डा राम कवासी ने कहा है कि, 'मेरे पिताजी एक किसान हैं, मैं दो साल से क्रिकेट खेल रहा हूं, मैं रेंगकर रन लेता हूं. मड्डा राम कवासी ने सचिन तेंदुलकर द्वारा अपना वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद भी दिया है.
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन खेला था अपना फेयरवेल टेस्ट, इन दो खिलाड़ियों ने किया था कमाल
बता दें कि हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए मड्डाराम कवासी ने बताया कि उनका यह वीडियो उनके दोस्त कोसा, राजा और अन्य मित्रों ने बनाया था. उन्होंने आगे कहा कि उनके दोस्त उनकी हमेशा मदद करते हैं. इसके अलावा वो मेरा साहस भी बढ़ाते हैं. मड्डाराम ने पढ़ लिखकर भविष्य में एक डॉक्टर बनने की इच्छा जताई है.