भीषण गर्मी में दो नन्हे बाघों को लगी जोरों की प्यास, तालाब पर जाकर कुछ इस अंदाज में पानी पीते आए नजर (Watch Viral Video)

गर्मियों में जहां प्यास से तड़पते जानवर पानी के लिए यहां वहां भटकते हुए नजर आते हैं तो वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर बाघों के दो खूबसूरत शावकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चिलचिलाती गर्मी में बाघ के दो नन्हे शावक झील किनारे पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.

पानी पीते दो नन्हे बाघ (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: एक तरफ जहां भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) से कोहराम मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मियों (Summer) से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. चिलचिलाती गर्मी से न सिर्फ इंसान बेहाल हैं, बल्कि जंगली जानवर भी इससे परेशान नजर आ रहे हैं. गर्मियों में जहां प्यास से तड़पते जानवर पानी के लिए यहां वहां भटकते हुए नजर आते हैं तो वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर बाघों (Tiger) के दो खूबसूरत शावकों (Tiger Cub) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चिलचिलाती गर्मी में बाघ के दो नन्हे शावक झील किनारे पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- सांभर कॉल से परेशान होकर इन दो खूबसूरत शावकों को इतनी गर्मी में पानी पीने के दौरान परेशान नहीं किया जा सकता है. शेयर किए जाने के महज कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसे अब तक 1K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 16 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है और इसे 213 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आए बाघ-बाघिन, किस करते इस जोड़े का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

करीब 23 सेकेंड के इस वीडियो में बाघ के दो खूबसूरत शावक नजर आ रहे हैं, जो किसी झील या नदी के किनारे आराम से बैठकर पानी पी रहे हैं. इन शावकों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे भीषण गर्मी के चलते उन्हें जोरों की प्यास लगी थी, जिसके बाद वो इस झील के पास आए हैं और पानी पी रहे हैं. पानी पीते समय उनका पूरा ध्यान सिर्फ पानी पर ही था, इस दौरान दोनों शावक बेहद प्यारे लग रहे हैं. यह मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.

Share Now

\