Google Map: गूगल मैप कर रहे थे फॉलो, टर्न लेते ही नहर में जा गिरी कार, जानें आगे क्या हुआ...

Google Map Show Wrong Location: Google Map ने हमारे जीवन को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, लेकिन कभी कभी ये लोगों के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर देता है, एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. केरल (Kerala) में चार लोगों के एक परिवार ने गूगल मैप्स को फॉलो किया, जिसके बाद उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ा. गाड़ी चलाते समय दिशा भटकने पर परिवार की कार बाढ़ वाले इलाके में नहर में जा गिरी. यह नहर पाराचल में कोट्टायम के पास स्थित है. पीड़ित परिवार एर्नाकुलम से कुंभनाड लौट रहा था. इसी दौरान रात करीब साढ़े दस बजे यह हादसा हो गया. Satyanarayan Katha in English: सत्यनाराय की कथा अंग्रेजी में सुनाने वाले पंडित का वीडियो वायरल, नेटीजंस हैरान

कार 300 मीटर नीचे की ओर बह चुकी थी, जिससे वे खतरनाक परिस्थितियों में आ गए थे. जैसे ही कार फिसलनी शुरू हुई, परिवार के मदद के लिए स्थानीय लोग पहुंचे और कार को रस्सी से बांध दिया. स्थानीय लोगों ने यात्रियों के डूबने से पहले ही उन्हें बचा लिया. यह घटना तब हुई जब परिवार तिरुवथुक्कल-नट्टकोम सीमेंट जंक्शन के लिए बाईपास से यात्रा कर रहा था.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो कार नीचे की ओर बह रही थी. स्थानीय लोगों द्वारा परिवार को बचाने के बाद यात्रियों ने परिजनों को फोन किया, जो उन्हें लेने पहुंचे. ये घटना बताती है कि कैसे Google मैप भी कई बार गलत साबित हो सकता है. पूरी तरह से उस पर निर्भर रहने से समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए है, जिनमें गूगल मैप ने लोगों को धोखा दिया है और उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा.