अपने बच्चों को डांटती बाघिन का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देखकर आपको भी याद आ जाएगा अपनी मां का प्यार
सोशल मीडिया पर एक बाघिन का दुर्लभ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनो दो शावकों को डांटती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल, यह बाघिन चाहती है कि उसके दोनों शावक आगे बढ़ें, खुद के दम पर शिकार करें और अपने स्वयं के क्षेत्र की स्थापना करें, लेकिन लगता है कि ये दोनों शावक अपनी मां को छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं, जिसके चलते ये बाघिन दोनों को डांट रही है.
मां अपने बच्चों को जितना प्यार (Mother's Love) और दुलार देती है, उन्हीं बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने से मकसद से उन्हें डांट (Scold) और फटकार भी लगाती है. चाहे इंसान (Human Being) हो या फिर जंगली जानवर (Wild Animal) हर कोई अपनी मां के प्यार को विभिन्न रूपों में महसूस कर सकता है. अपने बच्चों के लिए उनके पसंदीदा भोजन बनाने से लेकर उन्हें डांटने तक, ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिए मां अपने बच्चों के लिए अपना प्यार जाहिर करती है. एक मां ही होती है जो बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करती है और वक्त पड़ने पर उन्हें आगे बढ़ने के लिए डांट भी लगाती है. सोशल मीडिया पर एक बाघिन (Tigress) का दुर्लभ वीडियो वायरल (Rare Viral Video Of Tigress) हो रहा है, जिसमें वो अपने दो शावकों को डांटती (Scolding) हुई दिखाई दे रही है.
दरअसल, यह बाघिन चाहती है कि उसके दोनों शावक (Cubs) आगे बढ़ें, खुद के दम पर शिकार करें और अपने स्वयं के क्षेत्र की स्थापना करें, लेकिन लगता है कि ये दोनों शावक अपनी मां को छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं, जिसके चलते ये बाघिन दोनों को डांट रही है. यह वीडियो देखकर आपको भी अपनी मां के प्यार, दुलार और डांट की याद आ ही जाएगी.
बाघिन के इस वीडियों को भारतीय वन अधिकारी सुसंता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें कैप्शन लिखा है- अंतिम अलविदा... ये दो नर शावकों के लिए अपनी मां को छोड़ने और खुद का क्षेत्र स्थापित करने का समय है. 18 महीने की उम्र से शावक को यह पता होता है कि उसे अपने दम पर शिकार कैसे करना है, वो अपनी मां के साथ 2.5 साल तक रह सकते हैं. यहां मां दोनों शावकों को जाने के लिए धक्का देती है.
देखें ट्वीट-
शावकों को डांटते और उन्हें धक्का देते हुए बाघिन का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं और बाघों को लेकर तरह-तरह के सवाल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि पांच साल बाद अगर मां और बेटे मिलते हैं तो क्या वे एक-दूसरे को पहचान सकते हैं? चलिए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ प्रतिक्रियाओं पर... यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शिकार छोड़ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नदी किनारे प्लास्टिक खाते दिखे बाघ, प्रशासन के उड़े होश, दिए जांच के आदेश
यूजर ने किया सवाल-
ट्विटर रिएक्शन-
जा भाग अपनी जिंदगी खुद जी ले-
गौरतलब है कि करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में बाघिन अपने दो शावकों को डांटते हुए दिखाई दे रही है, बावजूद इसके दोनों शावक अपनी बाघिन मां के पास आते हैं. हालांकि जब उनकी मां उन्हें जोर से डांटती है तो वो डर जाते हैं. ट्विटर पर शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया. इसे अब तक 11.5k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि 297 से ज्यादा लोगों ने वीडियो को रीट्वीट किया है.