भूकंप के तेज झटके के दौरान शख्स का शराब की बोतल बचाता हुआ वीडियो वायरल
केमैन द्वीप में एक शराब की दुकान के अंदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक स्टोर दिखाई दे रहा है, कुछ ही देर में वहां 6.1 की तीव्रता के साथ भूकंप आ जाता है, इस दौरान एक शख्स शराब की बोतलों को भूकंप के झटकों से गिरने से बचाने की कोशिश करता है. लेकिन प्रकृति के सामने किसी की भी नहीं चल पाई है
केमैन द्वीप (Cayman Islands) में एक शराब की दुकान के अंदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक स्टोर दिखाई दे रहा है, कुछ ही देर में वहां 6.1 की तीव्रता के साथ भूकंप आ जाता है, इस दौरान एक शख्स शराब की बोतलों को भूकंप के झटकों से गिरने से बचाने की कोशिश करता है. लेकिन प्रकृति के सामने किसी की भी नहीं चल पाई है, भूकंप से शराब की सभी बोतलें देखते ही देखते गिरकर ध्वस्त हो जाती हैं और वो शख्स अपनी जान बचाकर वहां से भाग जाता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: अमेरिका : 7.1 तीव्रता के भूकंप से दहला दक्षिणी कैलिफोर्निया, एक हजार चार सौ से भी अधिक आफ्टरशॉक्स हुए उत्पन्न
इस वीडियो को अब तक 151 हजार लोग देख चुके हैं. कैरिबियन सागर (Caribbean Sea) के 7.7 तीव्रता का भूकंप क्यूबा (Cuba) के दक्षिण और जमैका के उत्तर-पश्चिम (Northwest of Jamaica) में आया, जिससे फ्लोरिडा (Florida ) और केमैन द्वीप (Cayman Islands) में सिंकहोल हुआ. अमेरिका की मुख्य भूमि में सुनामी की पहले ही चेतावनी दी गई थी, कुछ घन्टों बाद, केमैन द्वीप के तट पर 6.1 तीव्रता से भूकंप के झटके दिखाई दिए.
देखें वीडियो:
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद से लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा शख्स ने शराब की बोतल बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन प्राकृतिक के आगे हार गया, क्योंकि नेचर के सामने किसी का बस नहीं चलता.