सैन फ्रांसिस्को : अमेरिका में गुरुवार को आए 20 साल में सबसे शक्तिशाली, 6.4 तीव्रता के भूकंप के एक दिन बाद फिर से दक्षिणी कैलिफोर्निया भूकंप (Earthquake) के झटकों से दहल गया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (United States Geological Survey) के अनुसार, शुक्रवार रात 8.19 बजे आए भूकंप का केंद्र रिजरक्रेस्ट के पास था.
United States Geological Survey: A M7.1 Earthquake strikes Southern California. More details awaited #UnitedStates
— ANI (@ANI) July 6, 2019
वैज्ञानिकों ने कहा कि, गुरुवार को कैलिफोर्निया के सीर्ल्स वैली के एक दूरस्थ क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उसके बाद 1,400 से भी अधिक आफ्टरशॉक्स उत्पन्न हुए थे.