Viral Video: खुले नाले में गिर गया छोटा बच्चा, समय रहते शख्स ने बचाई जान, लोग कर रहे है जमकर तारीफ़
Credit - ( Instagram )

Viral Video : बच्चों पर हमेशा ध्यान देने की जरुरत होती है, थोड़ी भी अगर नजर चुकी तो कुछ भी हो सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दो बच्चे खेल रहे होते है और जिसमें एक बच्चा एक पानी के गड्डे में गिर जाता है. इस वीडियो को देखकर थोड़ी देर के लिए आप भी सहम जाएंगे.

वीडियो में जैसे ही छोटा बच्चा पानी में गिरता, छोटी बच्ची मदद के लिए दौडती है. इसके बाद एक घर से दो बच्चे बाहर निकलते है, इतनी देर तक वो बच्चा पानी में ही डूबा रहता है और ऐसे समय एक व्यक्ति फ़रिश्ता बनकर पहुंचता है और पानी में कूदकर बच्चे को बाहर निकालता है. इस वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे है. ये भी पढ़े :Saharanpur: एक साल पहले बनाई गई सड़क 20 फीट धंसी, पार्षद समेत 6 लोग गड्डे में गिरकर हुए घायल, उत्तरप्रदेश के सहारनपुर की घटना-Video

देखें वीडियो :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nawnita Rathi (@nawnitarathi)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Nawnita Rathi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 2.50 लाख लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो में लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,' भगवान इस आदमी का जिंदगीभर भला करें, दुसरे ने लिखा ,' पड़ोसी नहीं , ये भगवान है, तो वही एक ने लिखा ,' भगवान बचाने जरुर आते है , किसी न किसी रूप में. इस वीडियो में बच्चे की जान बचाने वाले शख्स की लोग जमकर तारीफ़ कर रहे है.